Watch: डिप्रेशन में आकर नाइजीरियन शख्स ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, अब वायरल हो रहा घटना का Video
Delhi: नाइजीरियन नागरिक Ndinojuo ने बताया कि वह विकास विहार इलाके में रहता है. घटना वाले दिन उसे पता चला कि उसके माता-पिता की नाइजीरिया में एक दुर्घटना में मौत हो गई, जिससे वो सदमे में था.
![Watch: डिप्रेशन में आकर नाइजीरियन शख्स ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, अब वायरल हो रहा घटना का Video Delhi Nigerian man jumps from second floor due to depression see Viral Video ANN Watch: डिप्रेशन में आकर नाइजीरियन शख्स ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, अब वायरल हो रहा घटना का Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/c530200fabc6f5d10f767f7d65047ef81679978317301489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के बाहरी जिले के निहाल विहार थाना इलाके में एक नाइजीरियन (Nigeria) नागरिक का अजीबो-गरीब वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें वो बिल्डिंग के दूसरी मंजिल के बालकनी में आकर लोगों से कुछ कहता हुआ नजर आ रहा है और फिर अचानक वहां से कूद जाता है. हादसे में उसके दाएं पैर और कंधे में चोट लगी तो वो लोगों से मदद की गुहार लगाने लगा. इस दौरान उसने मदद के लिए किसी को पकड़ लिया, जिसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई भी कर दी. इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए एसजीएम हॉस्पिटल में एडमिट कराया.
बाहरी जिले के डीसीपी ने बताया कि 18 मार्च को पीसीआर कॉल से निहाल विहार पुलिस को एक विदेशी नागरिक के घायल होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस टीम निहाल विहार के विकास विहार स्थित गली नम्बर 10 में मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले कर गई. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि नाइजीरियन नागरिक दूसरी मंजिल से गली में कूद गया था.
#Watch : माता पिता की अचानक एक्सीडेंट में हुई मौत के बाद शॉक में आया नाइजीरिया शख्स, कूदा दूसरी मंजिल से नीचे, वीडियो हो रहा है वायरल, तस्वीर निहाल विहार इलाके का#ViralVideo #Nigerian #Delhi pic.twitter.com/n49fO9rjow
— Abhishek Nayan (ABP News) (@Abhisheknayan81) March 27, 2023
डिप्रेशन में आकर दूसरी मंजिल से लगा दी छलांग
इलाज के बाद घायल नाइजीरियन नागरिक Ndinojuo ने बताया कि वह विकास विहार इलाके में रहता है और मुल रूप से नाइजीरिया का रहने वाला है. घटना वाले दिन उसे पता चला कि उसके माता-पिता की नाइजीरिया में एक दुर्घटना में मौत हो गई, जिससे वो सदमे में था. इसी कारण वह डिप्रेशन में आकर दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी. पुलिस ने उसके बयान को दर्ज कर उसके पड़ोसियों से भी पूछताछ की, जिसमें नाइजीरियन नागरिक के बयान की पुष्टि हुई. जांच के दौरान पुलिस को इस मामले में कुछ भी संदिग्ध नहीं नजर आया. घटना के बाद से नाइजीरियन के दूसरी मंजिल से कूदने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)