Delhi Night Curfew: दिल्ली में कल नाइट कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा, एक्शन में नजर आई दिल्ली पुलिस
Delhi Night Curfew: दिल्ली में कल से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस दौरान कल रात सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं सर्द रातों में पुलिस प्रमुख चौक-चौराहों पर फुल एक्शन में नजर आई.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामलों में भी दिल्ली सबसे आगे है. ऐसे में चिंताजनक हालात और तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कल रात से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा दिया है. नाइट कर्फ्यू के दौरान दिल्ली पुलिस सड़कों पर मुस्तैद नजर आई.
सर्द रात में नाइट कर्फ्यू के दौरान सड़क पर मुस्तैद नजर आई दिल्ली पुलिस
बता दें कि दिल्ल में रात्रि कर्फ्यू रात 11.00 से सुबह 5.00 बजे तक लगाया गया है. इस दौरान पुलिस को खास निर्देश दिए गए हैं कि कोई नियमों का उल्लंघन ना करें. बहरहाल सर्द रात में दिल्ली पुलिस भी रात्रि कर्फ्यू का पालन कराने के लिए सड़क पर फुल एक्शन में नजर आई. इस दौरान पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की और कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई भी की.
सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान मुस्तैद नजर आए
नाइट कर्फ्यू के दौरान सरपट दौड़ने वाली दिल्ली की सड़कों पर सन्नाटा नजर आया. इस दौरान सिर्फ ट्रक और सामान ढोने वाले अन्य वाहन ही नजर आए. वहीं रात्रि कर्फ्यू का पालन कराने के लिए दिल्ली पुलिस के जवान ठंड में सड़क पर गश्त करते रहे. रिंग रोड़, लाजपत नगर समेत सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान मुस्तैद नजर आए. इस दौरान पुलिस ने कई गाड़ियों को रोककर चेकिंग की. वहीं नाइट कर्फ्यू के बावजूद घर से बाहर निकले लोगों से पुलिस पूछताछ करती हुई भी नजर आई. इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकले लोगों का चालान भी किया गया.
दिल्ली: नाइट कर्फ्यू के दौरान पुलिस वाहनों की जांच कर रहे हैं।कर्फ्यू रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रहेगा। (तस्वीरें रिंग रोड की हैं।) pic.twitter.com/4Zd7iiaCCD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2021
दिल्ली में तेज से बढ़ रहे हैं कोरोना और ओमिक्रोन के मामले
बता दें कि दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रोन की रफ्तार तेज हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 331 नए मामले सामने आए हैं वहीं एक की मौत भी हुई है. गौरतलब है कि 6 महीने बाद दिल्ली में पहली बार कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.68 फीसदी हो गया है. बात करें ओमिक्रोन की तो दिल्ली नए वेरिएंट के 142 मामलों के साथ सबसे आगे हैं.
ये भी पढ़ें