Nikita Yadav Murder Case: निक्की उर्फ निकिता यादव की हत्या  (Nikita Yadav Murder) हुए 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन उसकी मां की आंखों से बहते आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनकी लाडली अब इस दुनिया मे नहीं रही. चुलबुली और हमेशा खिलखिलाकर हंसने वाली निकिता अचानक हमेशा के लिए खामोश होकर मौत की आगोश में सो गई यह कैसे हो सकता है. इसका जिम्मेदार और कोई नहीं बल्कि वो है जिसे निकिता दुनिया मे सबसे ज्यादा प्यार करती थी, भरोसा करती थी. उसके साथ जीना चाहती थी. उसके हत्यारे, उसकी जिंदगी नहीं, मौत चाहते थे, इसलिए उसे मौत की नींद सुला दी.


दरअसल, 14 फरवरी को जब से निकिता की मां को उसकी हत्या के बारे में पता चला तभी से उनके गले से शब्द ही नहीं निकल रहे थे, जब निकले हैं, तभी से अभी तक निकिता की मां अपनी बेटी की हत्या के विलाप में तड़प रही है. वह चीख-चीखकर अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगा रही हैं. निकिता की चिता की आग भले ही ठंडी पड़ चुकी है, पर निकिता की मां और उसके पिता के सीने में उनकी प्यारी बेटी की मौत के बाद जो टीस पैदा हुई है, उसकी निर्मम हत्या से जो आग उनके सीने में लगी है, शायद वो आग उन्हें उम्र भर जलाती रहेगी.


ऐसी सजा मिले​ कि कोई ऐसा करने की हिमाकत ना करे


आज निकिता उनके साथ नहीं है और अब कभी हो भी नहीं सकती है, लेकिन कभी किसी और निकिता के साथ ऐसा ना हो, प्यार के नाम पर फिर से किसी के साथ खिलवाड़ ना हो, ये बात निकिता की मां सुबक-सुबककर बार बार बोल रहीं हैं. यही कारण है कि  निकिता की मां उसके हत्यारों के लिए सख्त से सख्त सजा चाहती हैं, जिससे निकिता को न्याय मिल सके. साथ ही ऐसे अपराधियों को सबक मिले. ताकि वो ऐसा करने से पहले सैकडों बार सोचें.


 यह भी पढ़ें: 14 साल की नाबालिग से 2 महीने तक तांत्रिक ने किया रेप, बच्ची के प्रेग्नेंट होने पर हुआ मामले का खुलासा