Delhi News: राष्ट्रपति, दिल्ली के सीएम और एक्टर प्रभाष करेंगे रावण दहन, जानें- दिल्ली में दशहरे का पूरा प्लान
Delhi News: इस बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, अरविंद केजरीवाल और प्रभास रामलीला में मुख्य अतिथि होंगे. सुपरस्टार प्रभास की एक छलक देखने के लिए लोगों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है.
Delhi News: दिल्ली के लाल किला मैदान में इस बार अब तक की सबसे भव्य रामलीला का मंचन हो रहा है. लव कुश रामलीला में इस बार दशहरे पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के तीन नहीं बल्कि नौ पुतलों का दहन होगा. आयोजकों ने दावा किया है कि देश में ऐसा पहली बार होगा जब किसी रामलीला में नौ पुतलों का दहन किया जाएगा.
ये होंगे इस बार मुख्य अतिथि
इस बार रामलीला में महामहिम राष्ट्रपति , दिल्ली के सीएम और फिल्म स्टार प्रभास मुख्य अतिथि होंगे. तीनों अतिथि अलग-अलग पुतलों का दहन कर सकें, इसके लिए रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के तीन-तीन सेट तैयार कराए जा रहे हैं.
पुतलों के मुंह से निकलेगा 'जय श्री राम'
सभी पुतलों की लंबाई 100 फुट होगी. तकनीक के इस्तेमाल से पुतलों की आंकें टिमटिमाती हुई नजर आएंगी और गले में पड़ी माला चमकती हुई दिकाई देगी. यह नहीं दहन करते समय पुतलों के मुंह से जय श्री राम के शब्द भी निकलेंगे.
प्रभास की झलक पाने लिए लोग बेताब
बाहुबली फेम प्रभास की एक झलक पाने के लिए लोग खासे बेताब हैं. अब तक आयोजकों द्वारा 5 लाख पास बांटे जा चुके हैं, इसके अलावा लोगों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए 2 लाख पास और छपवाए जा रहे हैं. रामलीला के प्रधान अर्जुन कुमार का कहना है कि दशहरा 5 अक्टूबर को है. हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि प्रभास को लेकर लोगों में इतना अधिक क्रेज है.
जलेगा भ्रष्ट्राचार का ट्विन टावर
शाहदरा के सीबीडी ग्राउंड में होने वाली बालाजी रामलीला में दशहरे के दिन चौथे पुतले का भी दहन किया जाएगा. यह पुतला भ्रष्टाचार का बनाया जाएगा. वहीं दिल्ली के आई.पी. एक्सटेंशन की रामलीला में चौथे रावण के तौर पर इस बार भ्रष्टाचार के ट्विन टावर का दहन किया जाएगा. बता दें कि नोएडा में 28 अगस्त को अवैध तरीके से बनाए गए ट्विंट टावर को विस्फोटक भरकर गिराया गया था.
यह भी पढ़ें: