Delhi News: देश में कोरोना संक्रमण और नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं हर दिन मामलों में हो रहे इजाफे ने लोगों को डरा दिया है. कोरोना और ओमिक्रोन के केस बढ़ने के साथ ही ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या देश में तीसरी लहर आ गई है. वहीं नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल का कहना है कि देश में कोरोना मामलों में तेजी ओमिक्रोन की वजह से है. गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञ आधिकारिक तौर पर तीसरी लहर का जिक्र नहीं कर रहे हैं.


कोविड-19 मामलों में तेजी ओमिक्रोन की वजह से है- वीके पॉल


वीके पॉल का कहना है कि, जो सामने आ रहा है उससे कह सकते हैं जितनी तेज जाएगा उतनी तेज आएगा. ये सारा बिहेवियर पर डिपेंड करता है. कितनी देर तक रहेगा और कब तक रहेगा ये कहना मुश्किल है. जैसे और डेटा सामने आएगा तो हम ज्यादा असेसमेंट लगा सकते हैं. केस बढ़ने और घटने को लेकर सर्दियों का या मौसम के प्रभाव को लेकर कोई वैज्ञानिक तौर पर पक्की राय नही बन पाई है. पॉल ने कहा, "अब हम कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि का सामना कर रहे हैं और हम मानते हैं कि बड़े पैमाने पर, यह ओमीक्रोन की वजह से है. विशेष रूप से हमारे देश के पश्चिमी हिस्सों में और यहां तक ​​​​कि विशेष रूप से बड़े शहरों में जहां से हमारे पास ज्यादा डेटा है."


लोगों को सतर्क, अनुशासित और तैयार रहने की है जरूरत- वीके पॉल


पॉल ने कहा, "यह हमारे पास शुरुआती इनपुट है. दिल्ली में, अस्पताल में भर्ती होने की दर 4% है. मुंबई में, हमने सुना है कि यह 5% है.  इसकी तुलना में पिछले साल और यहां तक ​​कि 2020 में भी अस्पताल में भर्ती होने की दर 20 फीसदी के करीब थी" हालांकि,उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है और लोगों को सतर्क, अनुशासित तथा तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश महामारी के इस चरण का भी सामना करेगा. यह पूछे जाने पर कि क्या भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर देखी जा रही है, पॉल ने कहा कि अन्य देशों में, यह देखा गया है कि तेजी से वृद्धि की तरह, मामलों की संख्या में भी भारी गिरावट आई है.


देश में 2 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों का चल रहा है इलाज


बता दें कि देश में अभी 2 लाख 14 हजार 04 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.61 प्रतिशत है. वहीं मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.01 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 42,174 की वृद्धि दर्ज की गई है.


ये भी पढ़ें


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: बारिश में भीगी दिल्ली-एनसीआर, धुलने की जगह और घना हो गया प्रदूषण


Traffic Jam in Delhi: बारिश ने बढ़ाई दिल्ली वालों की परेशानी, ठंड के साथ जाम बनी लोगों के लिए सिरदर्द