Delhi News: साउथ ईस्ट दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मथुरा रोड के पास झुग्गियों में अचानक आग लग गई. आग लगने के साथ ही कुछ झुग्गियां इस आग की चपेट में आ गई. इस बारे में फायर कंट्रोल रूम को शाम 5 बजे के आस-पास आग लगने की सूचना मिली. मौके पर अलग-अलग तीन-चार फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां भेजी गईं.


हालांकि जिस जगह पर आग लगी थी वहां तक फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ियों का पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा था. लेकिन फायरकर्मियों ने सूझ-बूझ से काम लेते हुए छोटी फायर बुझाने की गाड़ियों से ही पानी की बौछार करनी शुरू कर दी. असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर राजेश शुक्ला, स्टेशन ऑफिसर मनीष सहरावत और नितिन लोचव के साथ 30 से ज्यादा फायरकर्मियों की टीम ने आधे घंटे में ही आग पर कंट्रोल कर लिया और आग को आगे बढ़ने से रोक लिया. दमकल विभाग की गाड़ियों की मशक्कत के चलते बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया.


क्या रही पूरी घटना?


हालांकि इस दौरान आग की चपेट में आने से 3 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई थी. फायरकर्मियों की टीम ने बाकी सिलेंडरों को फटने से बचा लिया. बाकी बचे सिलेण्डरों को फायरकर्मियों ने आग से  निकाल लिया और उन्हें सबसे पहले उन्हें ठंडा करने का काम किया, जिससे उन सिलेंडर को ज्यादा गर्मी की वजह से फटने से बचाया जा सके.


समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पहुंचने और समय रहते ही पानी की बौछार शुरू होने की वजह से बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया. राहत की बात रही कि इस हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है. आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.


ये भी पढ़ें: ISI Conspiracy: ISI के प्लान पर खुफिया एजेंसी की नजर! खंगाला जा रहा लॉरेंस और बंबीहा गैंग का खालिस्तानी कनेक्शन