Delhi Nizamuddin Railway Station News: लंबे अरसे से दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन परिसर के आसपास भीषण जाम से यात्रियों को हर रोज जूझना पड़ता है. इसकी वजह से कई यात्री कभी-कभी ट्रेन के निर्धारित समय पर प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पाते. अब दिल्ली निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन परिसर की व्यवस्था चाक-चौबंद होने वाली है. 20 मार्च के बाद नई एक नई व्यवस्था लागू होते ही स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को पहले की तरह जाम का सामना नहीं करना होगा. नई व्यवस्था के तहत रेलवे स्टेशन परिसर के एंट्री प्वाइंट के पास 8 मिनट से अधिक वाहन खड़ा करने पर पार्किंग शुल्क देना होगा. इससे पहले निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Nizamuddin Railway Station) के पास बेहद गलत आड़े-तिरछे ढंग से गाड़ी खड़ा करने की वजह से भारी जाम लगता था लेकिन अब इन नियमों के बाद यात्रियों को स्टेशन तक पहुंचने में राहत मिलेगी.
दिल्ली निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन परिसर के पास लगने वाले जाम वर्षों से यात्रियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनते रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग द्वारा एक्सेस कंट्रोल पार्किंग सिस्टम परिसर में बनाया जा रहा है जिससे परिसर में जाम नहीं लगेगा और यह प्रोजेक्ट 20 मार्च तक पूरा हो जाएगा. अब लोगों को पार्किंग में वाहन खड़ा करने की सुविधा मिल सकेगी, लेकिन जिन लोगों द्वारा प्लेटफार्म एंट्री प्वाइंट पर 8 मिनट से अधिक गाड़ी खड़ा किया जाएगा उनसे पार्किंग शुल्क लिया जाएगा.
अंतिम दौर में स्टेशन पर निर्माण कार्य
दिल्ली की निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास एक्सेस कंट्रोल पार्किंग सिस्टम का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. यह यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात होगी. इसके अलावा, स्टेशन से कुछ दूर पर ओवर ब्रिज व अन्य प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम किया जा रहा है. इस रेलवे स्टेशन के पास लगने वाला जाम यात्रियों के लिए एक बड़ी चुनौती होती थी और यहां से लगभग हर प्रमुख क्षेत्रों के लिए गाड़ियां गुजरती हैं. कभी कभी भीषण जाम लगने की वजह से यात्री समय से रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म तक तक नहीं पहुंच पाते हैं, लेकिन नई व्यवस्था लागू होते ही यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Delhi: हाई प्रोफाइल महिला जज के साथ लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार, घर के बाहर बदमाशों ने फोड़ दिया था सिर