Delhi Dengue News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में डेंगू का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. नागरिक निकाय ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि पांच फरवरी तक दिल्ली में 33 मामले सामने आये थे. पिछले एक सप्ताह में कोई नया मामला सामने नहीं आया है.


नागिरक निकाय की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार इस साल 12 फरवरी तक डेंगू के 33 मामले सामने आये हैं. खबरों के अनुसार एक जनवरी से 12 फरवरी की अवधि के बीच पिछले तीन साल में दो मामले सामने आये जबकि 2018 में छह और 2017 में पांच मामले सामने आये थे.


इस रोग के मामले जुलाई और नवंबर के बीच रिपोर्ट किए जाते हैं. लेकिन यह अवधि दिसंबर के मध्य तक बढ़ सकती है. साल 2015 से अब तक डेंगू के 9613 नये मामले सामने आये हैं जिनमें से 23 लोगों की मौत हो गई है.


रिपोर्ट के अनुसार क्या हैं डेंगू के आंकड़े


रिपोर्ट के अनुसार साल 2016 में डेंगू के 4431 मामले मिले थे, साल 2017 में डेंगू के 4726 मामले मिले थे, साल 2018 में डेंगू के 2798 मामले मिले थे, साल 2019 में डेंगू के 2036 मामले मिले थे और साल 2020 में डेंगू के 1072 मामले दर्ज किए गए. 2015 में शहर में डेंगू का व्यापक प्रकोप देखा गया था. जब रिपोर्ट किए गए डेंगू के मामलों की संख्या अक्टूबर में ही 10,600 के आंकड़ों को पार कर गई थी. 


डेंगू से मरने वालों के आंकड़े


राष्ट्रीय राजधानी में 2021 में डेंगू से मरने वालों की संख्या 2016 के बाद से सबसे अधिक थी. जब आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या 10 थी. दिल्ली में 2019 में डेंगू से दो, 2018 में चार और 2017 और 2016 में 10-10 मौतें दर्ज की गई थीं. सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के एक भी मामले दर्ज नहीं किये गए हैं. वहीं चिकनगुनिया के चार मामले सामने आए हैं.


ये भी पढ़ें-


Delhi Schools Reopening: दिल्ली में आज से खुल जाएंगे नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल, पहले दो हफ्ते इन बातों का रखा जाएगा ध्यान


Gurugram News: गुरुग्राम में इमारत का हिस्सा ढहने के मामले में दर्ज हुई दूसरी FIR, गुरुवार को हुआ था हादसा