Delhi Pollution News : दिल्ली और नोएडा में रेड जोन में पहुंचा वायु प्रदूषण, गुरुग्राम में हुआ सुधार
Delhi Pollution News :दिल्ली और नोएडा में मंगलवार को प्रदूषण का स्तर रेड जोन में चला गया. दिल्ली में एक्यूआई 333 और नोएडा में 282 हो गया है.
Delhi Pollution News : मंगलवार को दिल्ली में प्रदूषण के का स्तर फिर से बेहद खराब हो गया. इस संबंध में मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस के पोर्टल पर वायु गुणवत्ता और मौसम विभाग एवं अनुसंधान (SAFAR) द्वारा जानकारी दी गई. जिसमें बताया गया कि दिल्ली का एक्यूआई 328 हो गया है जो कि बेहद खराब की श्रेणी यानि रेड़ जोन में है. सोमवार को भी दिल्ली का एक्यूआई 310 था.
कितना है एक्यूआई
वहीं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के नोएडा में भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब की श्रेणी में चली गई है. यहां का एक्यूआई 333 यानि रेड जोन में है. सोमवार को नोएडा का एक्यूआई 282 यानि ऑरेंज जोन में थी, ऐसे में नोएडा में भी वायु गुणवत्ता खराब हुई है. वहीं सोमवार को गुरुग्राम की वायु स्तर खराब था जिसमें मंगलवार को सुधार हुआ है. मंगलवार को गुरुग्राम का एक्यूआई 140 है जो कि एक दिन पहले बेहद खराब स्तर पर यानि 317 रेज जोन में था. ऐसे में देखा जाए तो गुरुग्राम को छोड़कर दिल्ली और नोएडा में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब यानि रेड जोन में है. वहीं गुरुग्राम में काफी सुधार हुआ है.
Delhi | Air Quality Index (AQI) is presently at 328 (overall) in the 'very poor' category, as per System of Air Quality and Weather Forecasting And Research (SAFAR)-India
— ANI (@ANI) December 14, 2021">
कैसे नापा जाता है जोन?
बता दें की अगर एक्यूआई 0 से 100 के बीच में होता है तो यह ग्रीन की श्रेणी में आता है. 100 से 200 के बीच में येलो जोन, 201 से 300 की श्रेणी में ऑरेंज और अगर ये 300 से ज्यादा होता है तो ये रेड जोन में आता है.
दिल्ली सरकार ने भेंजे दो प्रस्ताव
वहीं सोमवार को दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय को दिल्ली में स्कूल खोलने के संबंध में दो प्रस्ताव भेंजे हैं. एक प्रस्ताव में कहा गया है कि कक्षा 6 के और उसके बाद के स्कूल को तत्काल प्रभाव से चालु किया जाए. इसके अलावा दूसरे प्रस्ताव में कहा गया है कि प्राइमरी से लेकर कक्षा 5 तक के स्कूल को 20 दिसंबर से खोला जाए. अब ये प्रस्ताव एयर क्वालिटी पैनल को केंद्र द्वारा भेंजा जाएगा. जिसपर अंतिम निर्णय पैनल का ही होगा.
ये भी पढ़ें-
Delhi News : सौतेले पिता ने 5 साल के बेटे को बेरहमी से पीटा, बच्चे की हुई मौत
Delhi News : बुजुर्ग महिला की नाबालिग ने की हत्या, महिला के घर रोजाना सब्जी देने आता था नाबालिग