DND Flyway Traffic Congestion: नोएडा को सीधे तौर पर दिल्ली से कनेक्ट करने वाला डीएनडी फ्लाईवे पर शुक्रवार (26 जुलाई) को देर शाम जबरदस्त ट्रैफिक जाम लगा. फ्लाईओवर पर भारी संख्या में गाड़ियां रेंगती हुईं नजर आई. भारी ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.


ऑफिस से घर जाने वाले लोगों के लिए आज काफी मुश्किल भरा समय रहा. गाड़ियों की आवाजाही एकदम धीमी देखी गई. काफी रुक-रुककर गाड़ियां चलती नजर आईं. भारी ट्रैफिक जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. 






दिल्ली नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी पर घंटों ट्रैफिक जाम की वजह से कुछ लोग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. विकास नाम के एक यूजर ने लिखा कि वीकडेज में नौ बजे रात को हर बार यही स्थिति रहती है. कार्तिक श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने लिखा कि डीएनडी का मतलब डू नॉट ड्राइव है.


उधर, पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार (26 जुलाई) को हुई बारिश के बाद तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आई. हालांकि कई इलाकों में जलभराव हो गया है. इसके साथ ही यातायात भी बाधित हुआ. दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में सुबह 5.30 से 8.30 बजे के बीच 34.8 मिमी बारिश दर्ज की गई.


वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी के आस पास भारी बारिश हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में अत्यधिक तीव्र वर्षा हुई, जहां 93 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस था.


सुबह-सुबह हुई बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव और यातायात जाम हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि मध्य दिल्ली में नागरिक कार्यों की देखरेख करने वाली नई दिल्ली नगरपालिका परिषद को जलभराव की 25 शिकायतें मिलीं. वहीं, लोक निर्माण विभाग को जलभराव की 82 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 75 का समाधान कर दिया गया. 


पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मदर टेरेसा क्रिसेंट, शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के पास न्याय मार्ग, सर एम विश्वेश्वरैया मोती बाग मेट्रो स्टेशन, शांति पथ, भीकाजी कामा प्लेस और मोतीबाग रिंग रोड प्रभावित क्षेत्रों में से थे. यातायात भी प्रभावित हुआ. मुंडका में सीवर ओवरफ्लो और गड्ढों के कारण रोहतक रोड के दोनों तरफ जाम लग गया.


ये भी पढ़ें:


दिल्ली में भरभरा कर गिरा छत का हिस्सा, मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार के 5 सदस्य घायल