Delhi Diesel Price: दिल्ली-एनसीआर में सबसे सस्ता डीजल दिल्ली में मिल रहा है. दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 86.67 रुपए है, जबकि नोएडा में 87.01 रुपए और गुरुग्राम में 87.11 रुपए लीटर डीजल मिल रहा है. गुरुवार को जारी तेल की नई कीमत में कोई बदलाव तेल कंपनियों ने नहीं किया. ये लगातार 27वां दिन है जब तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. 


बुधवार को दिल्ली सरकार ने घटाया था वैट


दिल्ली सरकार ने बुधवार को कैबिनेट मीटिंग में पेट्रोल पर लगने वाला वैट 30 फीसदी से घटाकर 19.5 फीसदी करने का फैसला किया था. जिसके बाद पेट्रोल की कीमत में 8 रुपए की कमी आई थी. वैट में कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.97 रुपए प्रति लीटर हो गई है. जबकि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था. वहीं गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ जिसे बढ़ती महंगाई से राहत मिली. जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सबसे सस्ता डीजल दिल्ली में ही मिल रहा है.


केंद्र सरकार पहले ही कम कर चुकी है दाम


बता दें कि केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले ही एक्साइज ड्यूटी कम कर पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए थे. जिसके बाद पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 10 रुपए सस्ता हुआ था. उसके बाद से ही दिल्ली सरकार पर भी वैट में कटौती का दबाव बना हुआ था.


Petrol Diesel Price Down: दिल्ली में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, जानें- केजरीवाल सरकार के फैसले पर क्या बोले मनोज तिवारी


Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट, जानिए-दिल्ली, यूपी, पंजाब, बिहार, एमपी और राजस्थान में आज क्या है कीमत