Delhi- NCR Petrol Price: दिल्ली, नोएडा या गुरुग्राम, जानें NCR में कहा मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल ?
Delhi- NCR Petrol Price: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं सस्ते पेट्रोल की बात करें तो फिलहाल दिल्ली में ही पेट्रोल कम दाम में मिल रहा है.
Delhi- NCR Petrol Price: दिल्ली-एनसीआर में सबसे सस्ता पेट्रोल दिल्ली में मिल रहा है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपए है, जबकि नोएडा में आज 1 लीटर पेट्रोल का रेट 95.49 रुपए है. वहीं गुरुग्राम में 1लीटर पेट्रोल 95.90 रुपए में मिल रहा है. बता दें कि आज भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में कोई इजाफा नहीं किया है. गौरतलब है कि पिछले एक महीने से ज्यादा समय से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई है. इस वजह से आम जनता राहत महसूस कर रही है.
हाल ही में दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट कम किया था
बता दें कि दिल्ली सरकार ने हाल ही में पेट्रोल पर लगने वाला वैट 30 फीसदी से घटाकर 19.5 फीसदी कर दिया था. जिसके बाद पेट्रोल की कीमत में 8 रुपए की कमी आई थी. वैट में कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपए प्रति लीटर हो गई है. जबकि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था. पिछले कई दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत स्थिर हैं. इस वजह से आम आदमी राहत की सांस ले रहा है. यहां ये भी बता दें कि पेट्रोल के अलावा डीजल भी दिल्ली में ही सस्ता मिल रहा है.
केंद्र सरकार 3 नवंबर को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी
रतलब है कि केंद्र सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले एक्साइज ड्यूटी कम कर पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की थी. जिसके बाद पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 10 रुपए सस्ता हुआ था. उसके बाद कई राज्यों ने भी तेल पर वैट कम कर लोगों को राहत दी थी. हालांकि कई राज्यों में अब भी पेट्रोल 100 रुपए के पार बेचा जा रहा है.
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार पर भड़के फारूक अब्दुल्ला, कहा- 'वे समझते हैं बहुमत है तो कुछ भी कर सकते हैं'