Delhi-Noida School Bomb Threat: दिल्ली-नोएडा के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी, फायर डिपार्टमेंट के पास आई कॉल
Delhi Noida Schools Bomb Threat News: दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों में मिली बम की धमकी पर आम आदमी पार्टी की नेता और शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है.
Delhi Noida Schools Bomb Threat News: दिल्ली में बुधवार की सुबह 100 से ज्यादा स्कूलों में बम की सूचना मिली है. अभी कॉल लगातार चल रही है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जांच में जुटी हुई है. इस बीच दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों में मिली बम की धमकी पर आम आदमी पार्टी की नेता और शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है. सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों के परिजनों से संपर्क में रहे. दिल्ली पुलिस का सभी स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चल रहा है और स्कूलों को खाली भी करवा दिया है. अब तक किसी स्कूल से कुछ नहीं मिला है.
‘स्कूल में पुलिस को कहीं कुछ संदिग्ध नहीं मिला’
वहीं दिल्ली सरकार शिक्षा निदेशालय ने कहा कि कई स्कूलों में बम की खबर मिली थी. लेकिन किसी स्कूल में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. जो अभिभावक बच्चों को लेने स्कूल पंहुच रहे है उन्हें घर जाने दिया जा रहा है.
स्कूल हुए खाली, सड़कों पर जाम
दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद जिन स्कूलों में धमकी मिली थी वहीं नहीं बल्कि स्कूलों में भी अभिभावक पहुंच रहे है और अपने बच्चों को वापस घर ले जा रहे है. बता दें कि दिल्ली शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि अगर कोई अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंच रहा है तो बच्चों के उन्हें सौंपा दिया जाए. ऐसा ही नजारा अब दिल्ली के स्कूलों में नजर आ रहा है. माता-पिता अपने बच्चों को ले जाते हुए दिख रहे है. जिस वजह से दिल्ली की सड़कों पर जाम की स्थिति भी बन गई है.
‘घबराने की कोई जरूरत नहीं है’
इसी बीच पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि स्कूलों को धमकी मिलने की सूचना मिलने के तुरन्त बाद हमारी टीमें वहां पहुंच गई थी. स्टूडेंटस को घर भेज दिया गया है. बम स्क्वॉड की मदद से स्कूलों में चेकिंग की जा रही है. हम लोगों से निवेदन है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी मिलने पर बच्चों के माता-पिता को पुलिस का संदेश, 'कुछ भी आपत्तिजनक...'