Delhi School Bomb Threat: बम की धमकी के बाद कल दिल्ली के स्कूल खुलेंगे या बंद रहेंगे? शिक्षा मंत्री आतिशी ने साफ की तस्वीर
Schools Bomb Threat News: दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बताया कि गुरुवार को स्कूल खुले रहेंगे. आज भी खुले थे लेकिन जो पेरेंट्स बच्चों को ले जाने आए थे उन्हें जाने दिया गया था.
![Delhi School Bomb Threat: बम की धमकी के बाद कल दिल्ली के स्कूल खुलेंगे या बंद रहेंगे? शिक्षा मंत्री आतिशी ने साफ की तस्वीर Delhi Noida Schools Bomb Threat News Live Updates Delhi Public School atishi reaction ann Delhi School Bomb Threat: बम की धमकी के बाद कल दिल्ली के स्कूल खुलेंगे या बंद रहेंगे? शिक्षा मंत्री आतिशी ने साफ की तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/7ce4fa85699b50d2c8ab919b0980314c1714561694785129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी (Bomb Threat) भरा मेले आने पर अफरा-तफरी मच गई है. पुलिस ने कई स्कूलों की तलाशी ली और हालांकि कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ. उधर, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी (Atishi) ने इस मुद्दे पर एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि स्कूल कल भी खुलेंगे. आज भी खुले रहे हैं
दिल्ली की मंत्री ने कहा कि जिन स्कूलों में ईमेल आए थे वहां अगर पेरेंट्स बच्चों को ले जाना चाहते थे तो हमने ले जाने दिया. लेकिन जिन स्कूलों में पेरेंट्स बच्चों को लेने नहीं आए वहां बच्चों की पढ़ाई होती रही और कल भी स्कूल खुले रहेंगे.
आतिशी ने कहा कि आज दिल्ली सरकार का शिक्षा निदेशालय लगातार स्कूलों के टच में था. दिल्ली पुलिस को जिस जिस स्कूल से अलर्ट आया था वहां बम स्क्वाड को लेकर पुलिस गई. इस बात की ख़ुशी है कि सभी स्कूल को डिटेल तरीक़े से सर्च किया गया. और कहीं पर भी कोई एक्सप्लोसिव डिवाइस नहीं मिला है. बच्चों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है. लेकिन ईमेल किसने भेजे इसको लेकर जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
क्या स्कूलों में सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन तैयार की जाएगी? इस पर आतिशी ने कहा कि जब तक सख़्त से सख़्त कार्रवाई नहीं होगी तब तक इसी तरह से चीज़ें होती रहेंगी. ये बहुत आसान काम है कि ईमेल भेज के दिल्ली में अफ़रा-तफ़री मचा सकते हैं. इसलिए जल्द जांच हो और जो इसके पीछे है उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई हो.
सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भी बोलीं
एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा PMLA क़ानून को सही बताए जाने पर उन्होंने कहा, "अगर अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया है तो उन्हें प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट में गिरफ़्तार क्यों नहीं करते हैं. लेकिन इस एक्ट में केस नहीं करेंगे. क्योंकि इसमें बेल मिल जाती है. कोई सख़्त क़ानून नहीं है. इसलिए PMLA क़ानून का इस्तेमाल किया जा रहा है. ताकि बिना किसी सबूत के बिना किसी पैसा मिले. किसी को जेल में डाल सकते हैं. और ये ऐसा क़ानून है कि जिसमें बेल मिलना लगभग नामुमकिन है.''
ये भी पढ़ें- Delhi School Bomb Threat: क्या दिल्ली-NCR में बम की धमकी के बाद कल खुलेंगे स्कूल? यहां जानें अपडेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)