School Bomb Threat Highlights: दिल्ली के स्कूलों को एडवाइजरी, बम धमकी के 131 कॉल पुलिस को मिले, स्पेशल सेल ने दर्ज किया मामला
Schools Bomb Threat News: दिल्ली के स्कूलों को बुधवार (1 मई) को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल आया, जिससे सनसनी फैल गई. इसके बाद मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस जांच में जुट गई है.
दिल्ली के स्कूलों में मिली धमकी के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस की टीम ये पता करने में जुटी है कि आखिरकार ये किसी एक शख्स का काम था या इसके पीछे कोई संगठन जुड़ा था.
दिल्ली में स्कूलों में बम की 131 कॉल दिल्ली पुलिस को की गई. वहीं, शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया, “वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए, जिसमें एक मई 2024 की सुबह दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी मिली थी, यह सलाह दी जाती है कि शिक्षा निदेशालय, जीएनसीटी दिल्ली के तहत सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों के स्कूल प्रशासकों/प्रबंधकों/प्रमुखों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दिन के किसी भी समय (स्कूल समय से पहले, दौरान या बाद में) स्कूल की आधिकारिक ईमेल आईडी पर प्राप्त ईमेल/संदेशों की समय से पड़ताल की जाए.” इसने स्कूल प्रशासन को यह भी निर्देश दिया कि अगर कुछ भी अवांछित नजर आए तो तुरंत संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों और दिल्ली पुलिस को सूचित करें.
जांच एसेंजियों को शक है कि ISI के इशारे पर ISIS मोड्यूल ने इसकी साजिश रची. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. sawariim@mail.ru ईमेल से धमकी दी गई. अभी तक की जांच में सामने आया sawariim एक अरबिक शब्द है, जिसका इस्तमाल 2014 से इस्लामिक स्टेट द्वारा इस्लामिस्ट प्रोपेगंडा को फैलाने के लिए किया जाता है.
दिल्ली और नोएडा के स्कूलों में बम होने की धमकी मिलने के बाद गुरुग्राम में भी एयतियात बरता जा रहा है. गुरुग्राम के कुछ स्कूल को बॉम्ब डिस्पोजल टीम और अन्य पुलिस टीमों द्वारा चेक किया गया है. अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु कहीं से भी बरामद नहीं हुई है. गुरुग्राम पुलिस आमजन से अपील करती है कि सुरक्षा को लेकर बिल्कुल भी पैनिक न हों. दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस ई-मेल्स के स्त्रोत की तलाश कर रही है. अभी तक की जांच से ये ईमेल सिर्फ भयभीत करने के लिए मालूम होते हैं.
नोएडा पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि नोएडा के सारे स्कूल सुरक्षित हैं. SPAM/HOAX मेल पर ध्यान न दें. नोएडा पुलिस की ओर से सभी स्कूल प्रबन्धक/अभिभावक से अपील है किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें.
बुधवार, 1 मई को नई दिल्ली में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, पुष्प विहार में अभिभावक अपने बच्चों को वापस ले गए. वहीं, स्कूल व्हीकल की मदद से बाकी बच्चों के सुरक्षित घर वापस भेजा गया. हालांकि, अब जांच लगभग पूरी हो चुकी है और पुलिस को कुछ संदिग्ध नहीं मिला है. नोएडा के स्कूल कल भी सामान्य रूप से खोले जाएंगे.
बुधवार, 1 मई को नई दिल्ली में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मदर मैरी स्कूल, मयूर विहार के छात्रों को वापस घर भेजा गया.
दिल्ली-एनसीआर के जिन स्कूलों में बम की धमकी मिली है, उन्हें आज के लिए बंद रखा गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सवाल उठता है कि क्या कल बच्चे स्कूल आ सकेंगे? दिल्ली में अधिकारियों ने कहा है कि यह जानकारी शाम तक मिल जाएगी. वहीं, नोएडा में प्रशासन ने ऐलान किया है कि कल, गुरुवार दो मई को स्कूल खोले जाएंगे.
दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 स्कूलों में बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस और फायर डिपार्टमें की टीम चांच के लिए पहुंची हुई है. इनमें से कई स्कूलों में जांच पूरी करने के बाद उन्हें 'आउट ऑफ डेंजर' यानी 'खतरे से बाहर' करार दिया गया है. इसी के साथ सभी SOP पूरी कर टीमें जा चुकी हैं. हालांकि, अभी कुछ स्कूलों में जांच जारी है.
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना मॉडल टाउन के डीएवी स्कूल पहुंचे, जहां आज सुबह बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ था.
दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बम की धमकी पर दिल्ली पुलिस पीआरओ सुमन नलवा का कहना है, "कई स्कूलों ने हमसे संपर्क किया है कि उन्हें अपने परिसर में बम के बारे में एक ईमेल मिला है. दिल्ली पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया है लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है." अब तक जो पता चला है, उससे ऐसा लगता है कि किसी ने दहशत पैदा करने के लिए ऐसा किया है. मैं बस माता-पिता से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे घबराएं नहीं. हम इस संबंध में जांच कर रहे हैं.''
दिल्ली फायर सर्विस को अब तक 100 के करीब स्कूल में बम होने की कॉल आ चुकी है. फोन का सिलसिला अभी थमा नहीं है, कॉल अभी भी लगातार आ रही हैं.
डीएवी स्कूल की ओर से अभिभावकों को मैसेज किया गया है, "आज स्कूलों की सुरक्षा को खतरा होने की खबर है. एहतियात के तौर पर, स्कूल सुरक्षा टीम और दिल्ली कानून प्रवर्तन विभाग की एक टीम स्कूल परिसर की पूरी जांच करेगी. स्कूल एक सुरक्षित क्षेत्र है क्योंकि प्रवेश और निकास हर समय प्रतिबंधित है. हम नियमित स्कूल का दिन जारी रख रहे हैं. हालांकि, अगर माता-पिता चाहें तो अपने बच्चे को ले जा सकते हैं."
गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कि घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं.
दिल्ली पुलिस की अब तक की तफ्तीश में पता चला है की सभी स्कूलों को एक जैसी ही मेल आई है. धमकी के मेल के आखिरी में डॉट कॉम में सभी मेल को CC किया गया है और RU लिखा गया जो रशिया की तरफ इशारा करता है. हालांकि, जरूरी नहीं है सभी मेल रशिया से भेजी गई हों. यह साजिश भारत में बैठकर भी की जा सकती है.
गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र के चंदन नगर स्थित डीएवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल को भी ईमेल मिला है. ईमेल के जरिए धमकी, 9.28 पर आया ईमेल, पुलिस मौके पर पहुंची है.
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले हैं. दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की जांच की है. कुछ भी आपत्तिजनक या संदिग्ध नहीं मिला है. हो सकता है ये कॉल फर्जी हो. साथ ही पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें.
फायर और पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा जानकारी मिली है कि अभी तक 80 स्कूलों को धमकी भरे फोन आ चुके हैं. सभी कॉल अटेंड किए जा रहे हैं और कैंपस में पुलिस की टीमें तैनात की जा रही हैं.
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "आज सुबह पूरे दिल्ली में अफरातफरी मची हुई है. मैं केंद्र सरकार से कहना चाहूंगा की इसकी जांच दो दिन के अंदर हो. दिल्ली पुलिस को जांच करनी चाहिए. इनको एक दो दिन के अंदर निकालना चाहिए किन लोगों ने ये किया है."
गाजियाबाद के निस्कॉर्ट फादर एग्नेल स्कूल वैशाली ने अभिभावकों को एक मैसेज भेजा है कि उनके स्कूल को बम की धमकी नहीं मिली है लेकिन एहतियातन वह बच्चों को घर जल्दी भेज रहे हैं. सभी अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि बस स्टॉप से समय पर बच्चों को पिक कर लें.
दिल्ली के कई बड़े स्कूलों में बम की कॉल पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर से इस पर डिटेल रिपोर्ट मांगी है. जल्द ऐसे मैसेज फैलाने वालों को पकड़ा जाएगा.
दिल्ली फायर विभाग के अधिकारी अतुल गर्ग ने जानकारी दी है, "हमने हर एक कॉल को अटेंड किया है. सुबह से 60 काल आए हैं. हम लोग सारे कॉल ले रहे हैं. मुझे लगता है की सारे कॉल फॉल्स हैं. इसमें किसी शरारती तत्व क हाथ है. घबराने की बात नहीं है, पुलिस की टीम लगी हुई है."
जांच एजेंसियों को शक है कि ईमेल भेजने के लिये जिस IP एड्रेस का इस्तेमाल किया गया है, उसका सर्वर विदेश में मौजूद हो सकता है. नोएडा-गाज़ियाबाद-दिल्ली पुलिस कॉर्डिनेशन के साथ तफ्तीश को आगे बढ़ा रही हैं. शक है कि ईमेल भेजने के लिए एक ही आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया गया.
शालीमार गार्डन स्थित दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल को भी ई-मेल आया है. यह मेल सुबह 7.00 बजे आया था, जिसे स्कूल प्रबंधन ने अब देखा और फिर 112 पर कॉल की. पुलिस ने किया स्कूल को सर्च कर लिया है, लेकिन कोई बम नहीं मिला है. जल्द ही बम स्क्वाइड की टीम पहुंचने वाली है. बच्चों के अभिभावकों को जानकारी दे दी गई है.
डीसीपी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, संस्कृति स्कूल में जांच पूरी हो गई है और उसे आउट ऑफ डेंजर घोषित कर दिया गया है. जांच में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
दिल्ली फायर डिपार्टमेंट की ओर से जानकारी मिली है कि उन्हें अभी तक 60 स्कूलों से फोन आया है, जिन्हें बम की धमकी भरा ई-मेल पहुंचा है.
दिल्ली डीसीपी अपुर्वा गुप्ता ने जानकारी दी है, "अभी सुबह से कई स्कूल में ईमेल मिला है. स्कूल को खाली कराया जा रहा है. अभी भी सूचना आ रही है. अभी तक जो पता चला है सारे ईमेल का कंटेट एक है."
बीजेएस स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है, "हमने जब ईमेल देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. सारे बच्चे स्कूल आ चुके थे, करीब 2100 बच्चे थे." किसी बच्चे का हाथ होने के सवाल पर प्रिंसिपल ने कहा कि उनके हिसाब से इसमें कोई बच्चा शामिल नहीं हो सकता है. स्कूल की ओर से बच्चों की काउंसलिंग लगातार होती रहती है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "कल ही बीजेपी के प्रवक्ता ने बम से जुड़ा ट्वीट किया और आज कॉल आ रहे हैं ये एक बड़ा इत्तेफाक है. बीजेपी के प्रवक्ता अपने ट्वीट में कहते हैं कि इस तरह की मैसेजिंग आने वाली है कि अपनी सीट के नीचे देखिए बम हो सकता है और अगले दिन इस तरह की कॉल आ रही है. अगर दिल्ली पुलिस एक दो दिन में ऐसे ही लोगों को ले आती है तो ठीक है और अगर ऐसा ना हुआ तो समझ सकते हैं इसके पीछे कौन लोग हैं? ये एक बड़ा इत्तेफाक है."
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "आज सुबह कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. छात्रों को खाली करा लिया गया है और दिल्ली पुलिस द्वारा उन परिसरों की तलाशी ली जा रही है. अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला. हम पुलिस और स्कूलों के साथ लगातार संपर्क में हैं. अभिभावकों और नागरिकों से अनुरोध करूंगी कि घबराएं नहीं. जहां भी जरूरत होगी, स्कूल अधिकारी अभिभावकों के संपर्क में रहेंगे."
Schools Bomb Threat News Live: दिल्ली के 35 स्कूलों में बम की धमकी से सनसनी, एग्जाम रुके, सर्च जारी
बैकग्राउंड
Schools Bomb Threat News Live: राजधानी दिल्ली और उससे सटे नोएडा के कई स्कूलों को बुधवार सुबह एक मेल आया जिसमें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को लगातार फोन आने शुरू हो गए, एक एक कर के मालूम हुआ कि पूरे दिल्ली-एनसीआर में 100 से ज्यादा ऐसे स्कूल हैं, जिन्हें एक ही जैसा ईमेल आया. इसके बाद से खलबली मच गई. यह वह समय था, जब सुबह बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे. मेल की सूचना मिलते ही छात्रों को सुरक्षित घर भेजा गया और मौके पर पुलिस की टीमों ने जांच शुरू कर दी.
दिल्ली के ये सभी स्कूल नामी हैं, जिनमें हजारों की संख्या में छात्र पढ़ते हैं. बीजेएस स्कूल की प्रिंसिपल ने जानकारी दी कि बुधवार सुबह करीब 2100 बच्चे क्लास अटेंड करने कैंपस में पहुंच चुके थे.
वहीं, डीसीपी रोहित मीणा ने जानकारी दी है कि सूचना मिलने के बाद स्कूलों में चेंकिग शुरू हो गई है. स्कूल का चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है. इसके साथ ही गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए समस्त पुलिस बल की ड्यूटी सुनिश्चित करते हुए स्कूलो के आस-पास चेकिंग व आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
इन स्कूलों को पहुंचा है धमकी भरा ई-मेल
जिन स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल पहुंचा है, उनमें डीपीएस द्वारका, डीपीएस वसंत कुंज, डीएवी दक्षिण- पश्चिम दिल्ली, डीपीएस नोएडा, ग्रेटर नोएडा डीपीएस, संस्कृति स्कूल, एमिटी पुष्पविहार, मदर मैरी मयूर विहार, फादर एगन्ल, सचदेवा ग्लोबल स्कूल, प्रूडेंस स्कूल द्वारका, प्रूडेंस स्कूल अशोक विहार भी शामिल हैं. ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
ईमेल में लिखा- 'धुआं-धुआं कर देंगे'
जो ईमेल स्कूलों को मिला है, वह अंग्रेजी में है. ईमेल में लिखा है कि काफिरों के लिए जहन्नुम में अलग आग बनाई गई है. बम के जरिए सभी के टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -