दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी मिलने पर बच्चों के माता-पिता को पुलिस का संदेश, 'कुछ भी आपत्तिजनक...'
Schools Bomb Threat News: दिल्ली और नोएडा की पुलिस ने बम की धमकी मिलने के बाद मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए स्कूलों की जांच की. बताया जा रहा है कि जांच पड़ताल में कुछ भी नहीं मिला है.
![दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी मिलने पर बच्चों के माता-पिता को पुलिस का संदेश, 'कुछ भी आपत्तिजनक...' Delhi Noida Schools Bomb Threat News Updates DPS Mother mary Sanskriti delhi police appeals to parents दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी मिलने पर बच्चों के माता-पिता को पुलिस का संदेश, 'कुछ भी आपत्तिजनक...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/1420c3e870ea5e46be845d76a0e896bc1714546790777367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Schools Bomb Threat News: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के स्कूलों को बम की धमकी मिली है. यह धमकी ई-मेल के जरिए मिली है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) आम लोगों से अपील की है कि वे न घबराए और शांति बनाए रखें. दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत सभी स्कूलों की जांच की है. कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया है. ऐसा लगता है कि यह हॉक्स (फर्जी) कॉल थी. हमने लोगों से अपील की है कि वे न घबराएं.
बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस की SOP
बम की धमकी मिलने के बाद दिल्ली और नोएडा की पुलिस स्कूल पहुंची और जांच शुरू कर दी. यह सब कुछ एसओपी यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत किया गया. इस प्रोसिजर के तहत आपदा की स्थिति में सुरक्षा के जरूरी कदम उठाए जाते हैं. एसओपी के तहत पुलिस, दमकल की गाड़ी, एम्बुलेंस और बम स्क्वाड को मौके पर भेजा जाता है. परिसर को खाली कराया जाता है और वहां मौजूद लोगों को बाहर निकाला जाता है. इसके बाद इलाके की तलाशी ली जाती है. बम स्क्वाड को अगर बम मिलता है तो उसे निष्क्रिय किया जाता है.
#WATCH | On bomb threat to several schools, DCP East Delhi Apoorva Gupta says, "After receiving the information, our teams reached the spot and the students have been sent back to their homes. Checking is being done with the help of the bomb squad. We appeal to everyone that… pic.twitter.com/S1yLZNTSPy
— ANI (@ANI) May 1, 2024
दिल्ली और नोएडा पुलिस ने कही यह बात
डीपीएस नोएडा को ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई थी. इसके बाद नोएडा पुलिस की टीम, दमकल और बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम घटनास्थल पर पहुंची. छात्र-छात्राओं को वापस घर भेजा गया. तलाशी की जा रही है, हमें अभी तक कुछ नहीं मिला है.''
पूर्वी दिल्ली के स्कूलों को भी धमकी मिली है. इस पर पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने कहा, ''जानकारी मिलने के बाद हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्टूडेंट्स को घर भेज दिया गया. बम स्क्वाड की मदद से जांच की जा रही है. हम लोगों से अपील करते हैं कि वे न घबराएं.''
ये भी पढ़ें- Delhi AIIMS Suicide: दिल्ली एम्स के हॉस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइट नोट बरामद, हुआ ये खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)