Delhi-Noida Traffic Alert: दिल्ली (Delhi) से नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) जाने वाले लोगों को आज सुबह भीषण जाम (Jam) का सामना करना पड़ा, जाम भी कोई ऐसा नहीं जो मिनटों में खत्म हो जाए बल्कि यह जाम लगभग 5 किलोमीटर तक पहुंच गया, सड़कों पर दूर दूर तक सिर्फ गाड़ियां नजर आ रही थी और गाड़ियां चलने की जगह रेंग रही थी.


सड़को पर वाहनों की लगी रही लंबी कतार




यह जाम दिल्ली से कालिंदी कुंज जाने वाले रास्ते पर एक क्रेन की वजह से लगा था. जिसमें सैंकड़ों लोगों को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा, कालिंदी कुंज गेट से शुरू हुआ जाम जीआईपी मॉल तक पहुंच गया और वाहनों की लंबी लाइन सड़कों पर लगी रही.


Delhi Weather Update: दिल्ली के तापमान में हुआ बदलाव, दिन में गर्मी से राहत-रात में सितम


क्रेन ने लगाया भीषण जाम
बता दे जब इस जाम के बारे में डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा ने एबीपी न्यूज को बताया की दरअसल नोएडा एक्सप्रेस वे पर दिल्ली पार करते ही कालिंदी कुंज से आगे एक गेट का निर्माण कार्य चल रहा है, इसी कंस्ट्रक्शन साइट पर सुबह के वक्त ठेकेदारों ने बीच सड़क निर्माण कार्य में इस्तेमाल किए जाने वाले क्रेन और कई सारा सामान बीच सड़क पर ही खड़ा कर दिया. इस वजह से जहां एक सड़क पर एक साथ 3 से 4 वाहन निकल सकते थे वहां से सिर्फ 1 गाड़ी ही मुश्किल से निकल रही थी और सुबह के वक्त पीक आवर होता है ऐसे में गाड़ियां इकट्ठा होते होते जाम की नौबत आ गई और भीषण जाम लग गया. वहीं जाम को ले कर फिलहाल क्या स्थिति बनी है इस सवाल के जवाब में डीसीपी ट्रैफिक ने बताया की जाम लगने का असर नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाने वाले लोगों पर हुआ था लेकिन जाम लगने के कुछ देर बाद ही क्रेन को बीच रास्ते से हटवाया गया और फिलहाल जाम पूरी तरह से खुल गया है और सड़कों पर सामान्य रूप से वाहन चल रहे है.


यह भी पढ़ें-


Delhi Corona Update: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 132 नए मामले, एक्टिव केस की संख्या हुई 490, नहीं हुई कोई मौत