Noida Traffic News: नोएडा नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल की वजह शहर के डीएनडी सहित कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति है. नोएडा में ट्रैफिक जाम की वजह लोग दफ्तर पहुंचने के बदले जाम में फंसे हैं. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोग जगह-जगह जाम में फंसे हैं और घंटों बाद भी दफ्तर नहीं पहुंच पा रहे हैं.


नोएडा में यह स्थिति मायावती पार्क में नोएडा प्राधिकरण के सफाई कर्मियों का प्रदर्शन की वजह से उत्पन्न हुई है. निगम के सफाईकर्मी का कहना है वह अपनी मांगें स्वीकार होने तक प्रदर्शन करते रहेंगे. 






सोशल मीडिया यूजर @RajYaadaav ने एक्स पोस्ट पर बताया है कि नोएडा में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है, जिसकी वजह से डीएनडी और आसपास की सड़कों पर आये दिन लंबा जाम लग जाता है. 






एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित 


एक अन्य सोशल मीडिया यूजर @vikas58574485  ने लिखा है कि पिछले एक घंटे से ट्रैफिक जाम में फंसा हूं. ट्रैफिक पुलिस कहीं नहीं दिखाई दे रही है. ट्रैफिक जाम के बीच मायावती पार्क रोड और डीएनडी पर क्या हो कुछ समझ नहीं आ रहा है. सभी जाम में फंसे हैं. 


नोएडा ट्रैफि पुसिल की ओर जारी बयान में कहा गया है कि इटेडा गोल चक्कर पर जाम को क्लियर करने का काम जारी है. अन्य इलाकों में भी ट्रैफिक नॉर्मल करने को पुलिसकर्मियों से कहा गया है. बता दें कि अलग-अलग कारणों से नोएडा में आये दिन ट्रैफिक जाम का नजारा देखने का मिलता रहता है. 


अरविंद केजरीवाल को लेकर संजय सिंह का बड़ा बयान, 'कोई चपरासी...', RSS प्रमुख से पूछे ये सवाल