Delhi News: राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ और निगम की ओर से अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों के खिलाफ भी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में अपने सभी जोन में कई मांस विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इनके द्वारा खुले में मांस बेचा जा रहा था और अवैध रूप से उन्होंने दुकानें बनाई हुई थी. जहां एक तरफ उनकी दुकानों को सील कर दिया गया तो वहीं उनकी दुकानों से कच्चा मांस और जिंदा पशु-पक्षी भी जब्त किए गए.


चलाया जा रहा अभियान


इसी कड़ी में नॉर्थ एमसीडी सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़ने का भी अभियान चला रही है. नॉर्थ एमसीडी ने अपने शहरी और सदर पहाड़गंज जोन में पशु चिकित्सा सेवा विभाग और थाना सदर बाजार के सहयोग से पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया. इस दौरान पान मंडी, गली लल्लू मिश्र, कुतुब रोड, सदर थाना रोड और आसपास की अवैध डेयरियों से जुड़े कुल 14 मवेशियों को उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने पकड़ा. जिसके बाद इन पशुओं को गौशाला भेज दिया गया. 


Delhi News: तेजिंदर पाल बग्गा का बड़ा आरोप, कहा- पंजाब पुलिस ने मेरे साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया


लगाया गया जुर्माना 


यह पशु जो सड़कों पर आवारा घूमते हुए नजर आते थे इन पशुओं को पकड़ने के लिए नॉर्थ एमसीडी ने अभियान चलाते हुए इन्हें पकड़ लिया है. जिसके बाद मवेशियों को टैगिंग और पहचान के लिए पशु तालाब तिमारपुर और बाद में डाबर हरे कृष्णा गौशाला सुरहेरा भेज दिया गया. इतना ही नहीं इस अभियान के तहत अवैध डेयरी मालिकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया. डीपीसीसी द्वारा जल प्रदूषण पैदा करने को लेकर नोटिस जारी किया और सदर बाजार क्षेत्र के अंदर करीब 11 अवैध डेयरियों के मालिकों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.


जारी रहेगा अभियान


वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर संजय गोयल ने बताया है कि इस तरीके के अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेंगे. सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को निगम द्वारा पकड़ा जाएगा और उन्हें गौशाला भेजा जाएगा, जिससे सड़कों पर होने वाले हादसों में कमी आए और यह आवारा पशु भी किसी हादसे का शिकार होने से बच सके.


 ये भी पढ़ें-


Gautam Buddh Nagar: 4 हजार ऑटो पर मंडराया खतरा, जानिए परिवहन विभाग की क्या है नई कवायद