Delhi News: अवैध मांस की दुकानों पर नरेला, रोहिणी और पहाड़गंज में निगम की कार्रवाई, 17 दुकानें हुईं सील
NDMC: उत्तरी दिल्ली नगर निगम अवैध मांस विक्रेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने दिल्ली के कई इलाकों में 17 अवैध मांस की दुकानों को सील कर दिया गया है.
Delhi: राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ अवैध अतिक्रमण को लेकर निगम की कार्रवाई जारी है तो वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम अवैध मांस विक्रेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को नॉर्थ एमसीडी ने 17 अवैध मांस की दुकानों को सील कर दिया.
नॉर्थ एमसीडी कमिश्नर संजय गोयल ने बताया कि अवैध मांस की दुकानों और खुले में मांस बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ निगम विशेष अभियान चला रहा है. बीते 5 दिनों से नॉर्थ एमसीडी के सभी छह जोन में अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों को लेकर कार्रवाई की गई है. जहां से कई पशुओं को जब्त किया गया है तो वहीं दुकानों को भी सील कर दिया गया है.
कहां-कहां कार्रवाई हुई?
सोमवार को नॉर्थ एमसीडी के स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय पुलिस की सहायता से नरेला इलाके में 11, रोहिणी में 2 और सिटी सदर पहाड़गंज जोन में 4 मांस की दुकानों को सील कर दिया गया. नॉर्थ एमसीडी के अधिकारी जब इन इलाकों में पंहुचे तो देखा कि कई जगहों पर खुले में मांस की बिक्री की जा रही है. वहीं कई दुकानें बिना लाइसेंस के अवैध रूप से चल रही थी जिसके बाद इन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई और दुकानों को सील कर दिया गया.
जारी रहेगी कार्रवाई
नॉर्थ एमसीडी कमिश्नर संजय गोयल ने कहा कि आगे भी निगम की कार्रवाई जारी रहेगी और अपने सभी जोन में निगम कर्मचारी छापेमारी कर रहे हैं. यह जांच की जा रही है कि कहां-कहां पर यह अवैध रूप से मांस की दुकानें चल रही है. यह कार्रवाई मांस की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही है. उन्होंने बताया कि निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से नागरिकों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है, क्योंकि कई दुकानों पर बेकार क्वालिटी का खुले में बिना साफ सफाई के मांस की बिक्री की जाती है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें-
Delhi NCR: यमुना प्राधिकरण ने संपत्ति ट्रांसफर को बनाया आसान, खरीददार और विक्रेता को ऐसे होगा फायदा