Hijab Controversy: दिल्ली के सरकारी स्कूल में हिजाब पहनने से रोके जाने का आरोप, परिजनों ने AAP विधायक को लिखी चिट्ठी
Hijab Controversy: देश में जारी हिजाब विवाद के बीच दिल्ली से चौंकानेवाला मामला सामने आया है. स्कूल की बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्ची टीचर पर गंभीर आरोप लगा रही है.
Hijab Controversy in Delhi: देश में हिजाब विवाद काफी दिनों से गर्माया हुआ है. इस बीच दिल्ली के एक स्कूल की बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्ची टीचर पर हिजाब पहनने से रोक टोक करने और उतारने का आरोप लगा रही है. स्कूल में टीचर ने बच्ची से कहा कि मम्मी मत बनो, ये क्या स्कार्फ पहना है? बच्ची के मुताबिक सिर्फ उसके साथ ही नहीं बल्कि उसकी क्लास की दो तीन और लड़कियों से भी कहा गया. घटना मुस्तफाबाद के तुखमीरपुर में बने राजकीय कन्या विद्यालय की है.
परिजनों ने हिजाब विवाद की शिकायत विधायक से की
बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. परिजनों ने मुस्तफाबाद से आम आदमी पार्टी के विधायक हाजी यूनुस को चिट्ठी लिख स्कूल की घटना के बारे में बताया है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए आप विधायक हाजी यूनुस ने कहा कि चिट्ठी मिलने के बाद स्कूल जाकर प्रिंसिपल से मुलाकात की. स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक बच्ची को हिजाब उतारने के लिए नहीं कहा गया था. हाजी यूनुस ने मामले की जानकारी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन को देने की बात कही है.
बच्ची को नहीं कहा गया हिजाब उतारने के लिए- स्कूल
इसके साथ उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चियां पहले भी हिजाब पहन कर आती रही हैं और किसी को भी हिजाब से आपत्ति नही हुई है. विधायक ने बच्ची के परिजनों को निश्चित रहने का आश्वासन दिलाया है. पूछे जाने पर राजकीय कन्या विद्यालय की प्रमुख सुशीला ने घटना से इंकार किया है. उन्होंने माना कि इससे पहले भी छात्राएं हिजाब पहन कर आती थीं और कभी इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई. उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को पता है स्कूल में क्या यूनिफॉर्म पहनी जाती है. इसलिए इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए.
Delhi News: IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के विस्तार का काम पूरा, अब मिलेगी ये सुविधा