Delhi News: दिल्ली में अब 24 घंटों में खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करेगी PWD, की गई ये खास तैयारी
Delhi PWD, दिल्ली की सड़कों पर डार्क स्पॉट खत्म करने के लिए एक अहम कदम उठाने जा रही है. दरअसल अब स्ट्रीट लाइटों की जियो टैगिंग करने और खराब होने पर इन्हें 24 घंटे में ठीक करने की तैयारी है.
Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर डार्क स्पॉट खत्म करने की दिशा में लोक निर्माण विभाग यानी पीडब्ल्यूडी अहम कदम उठाने जा रहा है. इसके तहत स्ट्रीट लाइटों की जियो टैगिंग करने और खराब होने पर इन्हें 24 घंटे में ठीक करने की तैयारी है. लोक निर्माण विभाग की ओर से अपनी सड़कों पर सभी स्ट्रीट लाइटों को जियोटैग करने और उनके कामकाज को ट्रैक करने के लिए एक केंद्रीकृत सॉफ्टवेयर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब कोई स्ट्रीट लाइट काम करना बंद कर देती है तो सॉफ्टवेयर अधिकारियों को भी सूचित करेगा ताकि इसे जल्द ठीक किया जा सके.
सॉफ्टवेयर से जोड़ने का ये होगा फायदा
योजना के तहत सभी स्ट्रीट लाइट और बिजली के खंभों की पहचान की जाएगी और जियो टैग किया जाएगा. स्ट्रीट लाइट पोल की लोकेशन को भी सॉफ्टवेयर से जोड़ा जाएगा, जिससे इंजीनियरों को तुरंत एक सूचना मिलेगी. एनडीएमसी के कुछ हिस्सों में यह प्रयोग काफी सफल हो चुका है. अब देखना यह होगा, कि इस प्रयोग से स्ट्रीट लाइट की खामियों को कितनी जल्दी ठीक किया जाएगा.
इंडिया गेट सर्कल पर बिजली के खंभे में लगे झंडे हटाएगी एनडीएमसी
एक अन्य मामले में नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) ने इंडिया गेट सर्कल पर बिजली के खंभे पर बिना अनुमति के लगाए गए सभी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झंडे को हटाने का फैसला किया है. एनडीएमसी, जिसके अधिकार क्षेत्र में यह क्षेत्र आता है, ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल और निजी संस्था लुटियंस जोन में झंडे, होर्डिंग या फ्लेक्स नहीं लगा सकती है. पार्टी के झंडे इंडिया गेट सर्कल पर स्थित कई बिजली के खंभों और बाहर की ओर जाने वाली सड़कों पर स्थापित देखे गए. उन्हें ध्वज धारकों पर स्थापित किया गया था, जो स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे सरकारी कार्यों के दौरान राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए डंडे की एक अंतर्निहित विशेषता थी.