Delhi News: सरकारी दफ्तरों से जुड़े शिकायतों का समाधान न होने की वजह से अक्सर लोग परेशान दिखाई देते हैं, लेकिन अब दिल्ली एमसीडी ने लोगों के सुविधाओं का ध्यान रखते हुए घर बैठे सभी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाया है. जी हां बदलते मौसम में दिल्ली वालों की समस्याएं और बढ़ जाती है जिसके तत्काल समाधान के लिए अब दिल्ली एमसीडी की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. साथ ही 311 ऐप पर शिकायत दर्ज करा कर उनका समाधान करवाया जा सकता है. बता दें कि, यह सुविधा दिल्ली के लोगों को घर बैठे उपलब्ध होगी.


एमसीडी ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर 


दिल्ली एमसीडी की तरफ से लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए बुनियादी परेशानियों से जुड़े किसी भी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर और 311 ऐप की सुविधा को जारी किया गया है. इस पर लोगों द्वारा घर बैठे शिकायत करके उसका समाधान करवाया जा सकता है. इनमें स्वच्छता से संबंधित, जलभराव, पेड़ के कटाव, अतिक्रमण व अन्य समस्या के लिए दिल्ली के लोगों द्वारा 155305 पर कॉल करके और 311 ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराकर घर बैठे ऐसी समस्याओं का हल प्राप्त किया जा सकता है. इससे पहले दिल्ली के लोगों को अपनी सुनवाई के लिए दफ्तरों के चक्कर भी काटने पड़ते थे.


डेंगू मलेरिया का खतरा बढ़ा 


दिल्ली में जलजमाव और बाढ़ जैसे हालात के बाद इस बार डेंगू, मलेरिया का खतरा अधिक मंडरा रहा है. वहीं साफ-सफाई गंदगी संबंधित समस्याएं भी बढ़ती हुई दिखाई दे रहे हैं. बीते हफ्तों से डेंगू, मलेरिया और डायरिया के मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग एमसीडी और विभागीय अधिकारियों की तरफ से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व अन्य रोगों से बचाव के लिए अपनी तैयारियों को दुरुस्त किया जा रहा है. वार्ड रिजर्व करने के साथ-साथ क्षेत्र में एंटी लारवा का छिड़काव सहित लोगों को जागरूक करने के अभियान को तेज कर दिया गया है. साथ ही लोगों से भी अपील की जा रही है कि पानी से संबंधित रोगों से  बचने के लिए हर संभव उपाय अपनाएं.



यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में INDIA बढ़ाएगा BJP की मुश्किलें? आज लोकसभा चुनाव हुआ तो क्या होगा रिजल्ट, CNX सर्वे में खुलासा