Delhi Crime News: दिल्ली की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक सॉल्वर गिरोह का पर्दाफाश किया है. दरअसल, यह गिरोह नेशनल टेस्टिंग रिसर्च आर्गनाइजेशन (NTRO) की विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षा की आंसर-की मुहैय्या करवा रहे थे. इस मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें निजी स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र के अधिकारी भी शामिल हैं. आरोपियों में उत्तम नगर का अरुणजय, अरुण कुमार, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का सुभाष चंद, मथुरा का दीपक राघव और बिहार औरंगाबाद का गोविंद कुमार शामिल है. अरुणजय इस गिरोह का सरगना है. वहीं अरुण, दीपक राघव, सुभाष चंद ने आंसर-की के लिए पैसे देने के लिए उम्मीदवारों को लुभाया था. ये गिरोह प्रति उम्मीदवार 10 से 30 लाख रुपये लेते थे.
स्पेशल सीपी (क्राइम) रविंद्र यादव ने बताया कि एनटीआरओ में तकनीकी सहायक (नॉन गजटेड) और एविएटर 2 (गजटेड) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा पांच मार्च को थी. इंस्पेक्टर आशीष शर्मा की टीम को सूचना मिली थी कि द्वारका सेक्टर 23 स्थित पैरामाउंट इंटरनेशल स्कूल में भी परीक्षा केंद्र बना हुआ है. इसी स्कूल का एक अधिकारी सॉल्वर गिरोह चला रहा है और इसके द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को आंसर-की मुहैया कराई जाएगी. अधिकारी की पहचान अरुणजय कुमार के रूप में हुई. इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने पांच मार्च को सुबह करीब 11 बजे स्कूल के कंट्रोल रूम में छापा मारा और अरुणजय को हिरासत में ले लिया.
कम जांच वाले केंद्र को बनाते थे निशाना
विशेष पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि यह गिरोह स्कूल प्रशासन से भी सांठगांठ करता था. यह लोग ऐसे केंद्र को निशाना बनाते थे, जहां पर जांच की संभावना कम हो. वहीं गिरफ्तार आरोपियों में अरुण जम्मू में लेक्चरार था, लेकिन अब वह नौकरी छोड़कर पीएचडी कर रहा है. इसके अलावा सुभाष चंद अलीगढ़ स्थित स्कूल में शिक्षक है और दीपक बीटेक का छात्र है. वहीं होटल कारोबारी गोविंद इन्हें परिसर मुहैया कराता था.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Today: दिल्ली में मौसम ने ली करवट, गरज के साथ हो सकती है बारिश, इन इलाकों के लिए जारी हुआ अलर्ट