Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली में नर्सरी में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी, स्कूल में डोनेशन मांगे जाने पर यहां करें शिकायत
दिल्ली (Delhi) के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. ऐसे में पैरेंट्स से किसी भी तरह के डोनेशन की मांग न की जाए, इसके लिए दिल्ली सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है.
Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली में नर्सरी क्लास में बच्चों के एडमिशन के लिए उनके पैरेंट्स को काफी भाग-दौड़ करनी पड़ती है. नर्सरी स्कूल में एडमिशन के लिए कई मेरिट लिस्ट जारी की जाती हैं. इस बीच शुक्रवार को ही दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई है. ऐसे में मेरिट लिस्ट में अपने बच्चों का नाम देखने के साथ-साथ एडमिशन की प्रक्रिया को जानने की कोशिश में रहेंगे. फिलहाल मेरिट लिस्ट को स्कूल के कैंपस में उनके नोटिस बोर्ड पर लिस्ट लगा दी गई है. दिल्ली में नर्सरी क्लास में बच्चों के एडमिशन के लिए उनके पैरेंट्स से किसी भी तरह के डोनेशन की मांग न की जाए, इसके लिए दिल्ली सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है.
दिल्ली सरकार ने निजी स्कूलों के प्रवेश प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाए हैं. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे पैरेंट्स से किसी तरह के डोनेशन या कैपिटेशन फीस की मांग न करें. साथ ही अगर किसी स्कूल में बच्चों के एडमिशन के नाम पर डोनेशन की मांग की जा रही है तो पैरेंट्स edudel.nic.in पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
6 फरवरी को रिलीज होगी दूसरी मेरिट लिस्ट
इसके अलावा कोई भी स्कूल प्रॉस्पेक्टस खरीदने के लिए बच्चों के पैरेंट्स को मजबूर नहीं कर सकता है. ऐसा करने पर भी पैरेंट्स शिकायत कर सकते हैं. दूसरी लिस्ट 6 फरवरी 2023 को रिलीज होगी. दिल्ली के 1700 से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2022 से शुरू हो चुकी है. दिल्ली के प्राइवेट नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर, 2022 तय की गई है.
नर्सरी क्लास में एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
- पैरेंट्स का वोटर आईडी कार्ड
- बच्चे/ पैरेंट्स का मूल निवास प्रमाणपत्र
- पैरेंट्स के नाम के राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड, जिसमें बच्चे का नाम दर्ज हो.
- पैरेंट्स के नाम के फोन बिल या पानी का बिल या बिजली बिल या पासपोर्ट
- बच्चे और पैरेंट्स के पासपोर्ट साइज फोटो
- डॉक्युमेंट्स की ओरिजिनल के साथ-साथ फोटो कॉपी
यह भी पढ़ें- DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल बोलीं- 'आरोपी ने 17 जनवरी को एक और महिला के साथ...'