Delhi Nursery Admission First Merit List: दिल्ली के निजी स्कूलों में एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए नर्सरी से लेकर पहली कक्षा में एडमिशन के लिए पहली सूची जारी कर दी है. आरक्षित पिछड़ा वर्ग (EWS), वंचित वर्ग (DG) और दिव्यांग श्रेणी की सीटों पर एडमिशन के लिए शुक्रवार को हुए ड्रॉ के बाद सूची जारी किया गया है. चुने गए आवेदकों को उनके चयन की सूचना रजिस्टर्ड पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एमएसएस के माध्यम से दी जाएगी. 


आवेदक निदेशालय की वेबसाइट से भी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. चयनित आवेदकों को कम्प्यूटरीकृत माध्यम से स्कूल आवंटित किए जाएंगे, जहां आवेदकों को 28 जून को स्कूल समय के दौरान दोपहर 1 बजे तक या उससे पहले, लॉटरी का ड्रॉ, ऑनलाइन आवेदन में भरी गई जानकारी के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचना होगा. 


डीओई ने स्कूलों को दिए निर्देश


डीईओ (जिला शिक्षा अधिकारी) ने स्कूलों के एडमिशन को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए हैं. जिसके मुताबिक सभी स्कूलों को मेन गेट पर ड्रॉ की पहली सूची का प्रिंट आउट लगाना अनिवार्य है. ताकि स्कूल में लिस्ट देखने वाले आवेदकों को दिक्कत ना हो. वहीं, अभिभावकों की मदद और सुविधा के लिए संबंधित स्कूलों को स्कूल के भीतर हेल्प डेस्क स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए हैं. 


डीओई के डिप्टी डायरेक्टर देवेंद्र मोहन ने कहा की स्कूल ईडब्ल्यूएस, डीजी, सीडब्ल्यूएसएन के तहत एडमिशन लेने वाले छात्रों से ट्यूशन फीस नहीं लेगा. इसके अलावा, स्कूलों को उन छात्रों को मुफ्त किताबें भी देनी होंगी. इसके अंतर्गत प्रवेशित प्रत्येक छात्र को यूनिफॉर्म और स्टेशनरी भी देना होगा. स्कूलों को एडमिशन पाने वाले छात्रों की सही स्थित का 1 जुलाई को संबंधित वेबसाईट पर अपडेट करना होगा.


इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत 



  • भरे गए आवेदन का प्रिंट आउट

  • आवेदक की दो फोटो

  • बच्चे के आधार कार्ड की प्रति (अनिवार्य नहीं)

  • माता-पिता के आधार कार्ड की प्रति

  • जन्मतिथि के प्रमाण की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी

  • आवासीय प्रमाण की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी

  • ईडब्ल्यूएस, डीजी और सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी के लिए दस्तावेजी प्रमाण की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी, जो भी लागू हो

  • कानूनी संरक्षकता की स्वप्रमाणित प्रति (यदि लागू हो)

  • माता-पिता,अभिभावक मूल दस्तावेज भी अपने पास रखेंगे

  • स्कूल प्राधिकारी द्वारा सत्यापन


मौका गंवाने पर पर रद्द हो जाएगी दावेदारी


अगर चयनित छात्र अगर 28 जून को तय समय और आवंटित स्कूल में आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित नहीं होते हैं तो उन आवेदकों का मौका दाखिले में प्रवेश के लिए रद्द कर दिया जाएगा. स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदक को वह दस्तावेज साथ ले जाना आवश्यक है, जो ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान दिए गए थे. अगर उनमें कोई अंतर होगा तो उस परिस्थिति में दाखिला रद्द किया जा सकता है.


आतिशी ने योगी आदित्यनाथ और नायब सिंह सैनी को लिखी चिट्ठी, दिल्ली के लिए कर दी ये मांग