(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Nursery Admission: दिल्ली में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया जारी, अभिभावकों को लिस्ट का इंतजार
Nursery Admission in Delhi: दिल्ली में 1800 से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों के लिए अभिभावकों ने बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया है. एडमिशन के लिए फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 23 दिसंबर है.
Delhi Nursery Admission Latest Update: दिल्ली स्कूलों में 2023 -24 सत्र के लिए 1 दिसंबर से दाखिले की प्रक्रिया जारी है. इसमें 1800 से ज्यादा निजी स्कूलों के लिए अभिभावकों ने अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया है. अब अभिभावकों को अगली प्रक्रिया यानी छात्रों की सूची जारी होने का बेसब्री से इंतजार है. नवंबर माह में दिल्ली के शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी सूचना के अनुसार नए वर्ष 2023 जनवरी तक प्रथम सूची और वेटिंग सूची और 6 फरवरी तक छात्रों की दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी. अगर तीसरी सूची बनती है तो वह लगभग 1 मार्च को जारी की जाएगी.
फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर
दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन और फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है. इस तिथि के बाद किसी भी हाल में छात्रों का रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा. विद्यालयों द्वारा तय अंक के आधार पर ही छात्रों को नर्सरी स्कूलों में दाखिला दिया जाएगा, जिसको शिक्षा निदेशालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जारी किया जाएगा.
Delhi News: दिल्ली एयरपोर्ट ने बढ़ती समस्याओं के बीच जारी की नई गाइडलाइन, जानें पूरी डिटेल
इस तारीख को बंद हो जाएगी दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया
1 दिसंबर 2022 से दिल्ली की नर्सरी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया जारी है. अब अभिभावकों को जनवरी माह में आने वाले प्रथम सूची का इंतजार है. वहीं इसको लेकर दिल्ली के शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी दिशानिर्देश पर निजी विद्यालय की तरफ से निष्पक्षता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. जबकि दिल्ली के निजी स्कूलों में दाखिला संबंधित सभी प्रक्रिया 17 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी. वहीं पिछले वर्ष यानी 2022-23 सत्र में दाखिले की प्रक्रिया को जनवरी प्रथम सप्ताह 2022 तक पूर्ण कर लिया गया था.