Delhi Schools Nursery Admissions: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख शुक्रवार (20 दिसंबर) को खत्म हो गई. राष्ट्रीय राजधानी के 1,741 निजी स्कूलों में 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए नर्सरी में एडमिशन का शुक्रवार को आखिरी दिन था. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (DoE) ने 12 नवंबर को एक परिपत्र में घोषणा की थी कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन के लिए पहली सामान्य सूची 17 जनवरी, 2025 को प्रकाशित की जाएगी. रोहिणी स्थित सॉवरेन स्कूल की प्रिंसिपल प्रतिका गुप्ता ने कहा, ''इस साल, हमें नर्सरी प्रवेश के लिए 2,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए, जो काफी संतोषजनक है और पिछले साल की संख्या से अधिक है.''


पिछले साल की तुलना में ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन


गीतारतन ग्लोबल स्कूल के चेयरपर्सन आर एन जिंदल ने कहा, ''हमारे स्कूल को नर्सरी दाखिले के लिए लगभग 1,000 रजिस्ट्रेशन मिले हैं. DoE ने स्कूलों को 1 जनवरी, 2025 तक सभी चयनित आवेदकों की डिटेल्स अपलोड करने का निर्देश दिया है. द्वारका स्थित वेंकटेश्वर स्कूल की प्रिंसिपल मनीषा शर्मा ने कहा, ''हमें इस साल लगभग 3,600 नर्सरी रजिस्ट्रेशन मिले. पिछले साल की तुलना में अहम बढ़ोत्तरी है.


EWS के लिए 25 प्रतिशत सीटें रिजर्व रखेंगे प्राइवेट स्कूल


प्राइवेट स्कूलों को अपनी 25 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), वंचित समूह (डीजी) और दिव्यांग बच्चों के लिए आरक्षित रखना होगा. सर्कुलर के अनुसार, इन कैटेगरी के लिए अलग-अलग एडमिशन लिस्ट प्रकाशित की जाएंगी. डीओई ने एडमिशन के लिए आयु सीमा का भी जिक्र किया है. 


स्कूलों में एडमिशन के लिए आयु सीमा


31 मार्च, 2025 तक, बच्चों की उम्र नर्सरी के लिए कम से कम तीन साल, केजी के लिए चार साल और क्लास- 1 के लिए पांच साल होनी चाहिए. ऊपरी आयु सीमा नर्सरी के लिए चार साल से कम, केजी के लिए पांच साल से कम और क्लास-1 के लिए छह साल से कम है. 


स्कूलों में एडमिशन के लिए कब जारी होगी दूसरी लिस्ट?


एडमिशन को लेकर चयनित छात्रों की दूसरी सूची, आवंटित अंकों के साथ 3 फरवरी, 2025 को जारी की जाएगी. बाद की प्रवेश सूची, अगर कोई होगी तो वो 26 फरवरी 2025 को प्रकाशित की जाएगी. सर्कुलर में कहा गया है कि अभिभावक एडमिशन संबंधी सवालों के लिए स्कूल हेड से 18 जनवरी से 27 जनवरी, 2025 तक संपर्क कर सकते हैं.


पहली और दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद अभिभावक 5 फरवरी से 11 फरवरी तक स्कूलों का दौरा कर सकते हैं. प्रवेश प्रक्रिया 14 फरवरी, 2025 को समाप्त होगी.


ये भी पढ़ें: Delhi Excise Policy: निचली अदालत के आदेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका, 30 जनवरी को सुनवाई