Delhi Private Schools EWS Admission 2023: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उन अभिभावकों का इंतजार आज समाप्त होने वाला है, जो निम्न आय वर्ग से आते हैं और अपने बच्चों को निजी स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं. दरअसल, दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में ईडब्लूएस कोटे ( EWS Quota) के तहत नर्सरी, केजी और क्लास वन में प्रवेश (Delhi Nursery Admission) के लिए आज पहला ड्रा 11 बजे निकलेगा. पहले ड्रा में लगभग 25 हजार बच्चों को दिल्ली सरकार (Delhi Government) के अधीन आने वाले 1700 स्कूलों में पढ़ने का मौका मिलेगा. ड्रा से यह तय होगा कि दो लाख आवेदकों में किन बच्चों को कहां पर प्रवेश लेने की इजाजत है. 


ईडब्लूएस कोटे के तहत दिल्ली शिक्षा निदेशालय मंगलवार को पहला कंप्यूटराइज्ड ड्रा सुबह 11 बजे निकालेगा. इस ड्रा में चयनित होने वाले बच्चों को ​शिक्षा निदेशालय स्कूल का आवंटन करेगा. इसके बाद अभिभावकों को तय ​तिथि पर स्कूल जाकर अपने बच्चे का दाखिला कराना होगा. आज लॉटरी निकाले जाने के बाद सीट आवंटन की सूचना बच्चों के अभिभावकों को संदेश के माध्यम से फोन पर दी जाएगी. बच्चे के लिए जिस स्कूल का आवंटन किया जाएगा, उनके अभिभावकों को वहीं जाकर दाखिला लेना होगा. निजी स्कूल के संचालक किसी भी बच्चे को दाखिले से मना नहीं करेंगे. दाखिले के लिए अभिभावकों को अपने बच्चों के दस्तावेज भी तैयार रखने होंगे. 


40 हजार बच्चों को मिलेगा ईडब्लूएस के तहत मौका


निजी स्कूल मआ​र्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के कोटे के तहत दाखिले के लिए 1700 निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और क्लास वन कक्षाओं की करीब 40 हजार सीटों पर दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हुई थी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक आनलाइन आवेदन करने की अंतिम ​तिथि 25 फरवरी थी. इसके बाद आवेदन करने की अंतिम तिथि को 6 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया था. इस दौरान शिक्षा निदेशालय को इन सीटों पर प्रवेश के लिए लगभग करीब दो लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए. पहले ड्रा में 25 हजार से अधिक सीटों का आवंटन किया जाएगा. बता दें कि ईडब्लूएस कोटे के तहत उन बच्चों को निजी स्कूल में प्रवेश का मौका मिलता है जिनके अभिभावकों की सालाना आय एक लाख से कम हो. ईडब्लूएस कोटे के तहत अभिभावकों के बच्चों, डीजी श्रेणी के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग, अनाथ, ट्रांसजेंडर  व एचआईवी प्रभावित बच्चों को 22 फीसदी सीटों पर दाखिले का अवसर मिलता है.


यह भी पढ़ें:  Delhi: नेब सराय के होटल में पंखे से फंदा लगा एक युवक ने दी जान, जांच में पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी कांस्टेबल