Delhi Nursery Admission: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में EWS कोटे में एडमिशन के लिए गाइडलाइंस जारी, जानें- कब से कर सकते हैं अप्लाई
Delhi Nursery Admission: दिल्ली में नर्सरी की 75 फीसदी सामान्य श्रेणी की सीटों पर एडमिशन के लिए 20 जनवरी को पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई थी. इसकी दाखिला प्रक्रिया अभी जारी है.
Delhi Nursery Admission In EWS And DG Quota: दिल्ली शिक्षा निदेशालय (Delhi Directorate of Education) ने निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और फर्स्ट क्लास में ईडब्ल्यूएस और डीजी श्रेणी के तहत एडमिशन के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं. शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होगी. आवेदन करने के लिए 25 फरवरी आखिरी तारीख है. एडमिशन कंप्यूटराइज्ड ड्रा के तहत होगा, ड्रा 3 मार्च को आयोजित किया जाएगा. एडमिशन के लिए शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट www.edudel.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
ईडब्ल्यूएस और डीजी श्रेणी के लिए नर्सरी में तीन से पांच साल, प्री प्राइमरी यानि केजी के लिए चार से छह साल और पहली कक्षा के लिए पांच से सात साल आयु सीमा तय की गई है, जबकि दिव्यांग श्रेणी के लिए नर्सरी में दाखिले की आयु सीमा तीन से नौ साल, केजी की चार से 9 साल और पहली कक्षा में दाखिले के लिए आयु सीमा पांच से नौ साल है.
25 प्रतिशत सीटों पर इन छात्रों का होगा एडमिशन
आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया के तहत एक लाख सालाना आय से कम वाले ईडब्ल्यूएस के बच्चे, डीजी श्रेणी के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) अनाथ, ट्रांसजेंडर और एचआईवी प्रभावित बच्चों की 22 फीसदी सीटों पर दाखिला ले सकते हैं. वहीं अन्य तीन फीसदी सीटें दिव्यांग श्रेणी के बच्चोंं के लिए हैं, जो एडमिशन ले सकते हैं.
सामान्य श्रेणी की सीटों पर एडमिशन जारी
गौरतलब है कि दिल्ली में नर्सरी की 75 फीसदी सामान्य श्रेणी की सीटों पर एडमिशन के लिए 20 जनवरी को पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई थी. इसकी दाखिला प्रक्रिया अभी जारी है. सामान्य श्रेणी के बच्चों के दाखिले के लिए दूसरी सूची छह फरवरी को जारी होनी है. दिल्ली के 1700 से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2022 से शुरू हो चुकी है. दिल्ली के प्राइवेट नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर, 2022 तय की गई है.
ये भी पढ़ें- Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए अच्छी खबर, तीन दशक पुराने विवाद का निकला हल, जाम से मिलेगी निजात