Delhi Nursery Admission News: राजधानी दिल्ली में नर्सरी कक्षा में एमिशन के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, 1 दिसंबर से नर्सरी क्लास में एडमिशन शुरू हो जाएगा. एडमिशन के लिए पहली लिस्ट 20 जनवरी 2023 को जारी होगी. शिक्षा निदेशालय की तरफ से सोमवार (21 नवंबर) को जारी सर्कुलर के मुताबिक, दाखिला प्रक्रिया की आखिरी तारीख 17 मार्च 2023 तय की गई है.


6 जनवरी 2023 को जारी होगी दूसरी लिस्ट


यानी 1 दिसंबर 2022 से फॉर्म मिलने शुरू हो जाएंगे. फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर 2022 है. पहली लिस्ट के बाद दूसरी लिस्ट 6 जनवरी 2023 को जारी की जाएगी. ये सभी एडमिशन एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए होंगे.


एडमिशन प्रोसेस की डिटेल



  • एडमिशन प्रोसेस और फॉर्म मिलने की शुरुआत- 1 दिसंबर 2022

  • एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख- 23 दिसंबर 2022

  • ओपेन सीट के लिए डिटेल अपलोड करने की तारीख- 6 जनवरी 2023
    पहली लिस्ट जारी होगी- 20 जनवरी 2023

  • Queries का निपटान- 8 फरवरी से 14 फरवरी 2023

  • एडिशन प्रोसेस की आखिरी तारीख- 17 मार्च 2023


तय प्वाइंट्स के आधार पर होंगे एडमिशन


बीते सालों की तरह ही इस साल भी नर्सरी दाखिले एक तय पॉइंट्स के आधार पर दिए जाएंगे. पॉइंट्स का क्राइटेरिया 28 नवंबर तक स्कूलों द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. एडमिशन के लिए उपलब्ध सीटों के साथ सभी एंट्री लेवल क्लासेस की डिटेल सभी स्कूलों की तरफ से 16 दिसंबर तक घोषित किए जाएंगे. निदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा, “ सत्र 2023-24 के लिए दिल्ली के निजी गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में खुली सीटों के लिए प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और पहली कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू होगी."


Shraddha Murder Case: दिल्ली पुलिस को जांच में मिला मानव जबड़ा, डेंटिस्ट की मदद से होगा खुलाासा?