दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए काफी समय से आवेदन प्रक्रिया चल रही है. अब अगले चरण यानी मेरिट लिस्ट जारी होने की बारी है. दिल्ली नर्सरी स्कूल में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट आज यानी 04 फरवरी को जारी होगी. वे अभिभावक जिन्होंने अपने बच्चे के नर्सरी स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन किया हो, वे रिलीज होने के बाद मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं.
मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए पैरेंट्स को संबंधित स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आपने अपने बच्चे के नर्सरी एडमिशन के लिए जिस स्कूल में आवेदन किया हो, उसकी ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि बच्चे का नाम पहली मेरिट लिस्ट में है या नहीं.
इन तारीखों पर जारी होंगी बाकी मेरिट लिस्ट -
ये भी जान लें कि आज जारी होने के बाद अगली सूची यानी सेकंड वेटिंग लिस्ट 21 फरवरी 2022 को रिलीज होगी जबकि तीसरी वेटिंग लिस्ट 15 मार्च 2022 के दिन जारी की जाएगी.
इस समयावधि में ले लें एडमिशन –
मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अभिभावकों को अपने बच्चे को एडमिशन दिलाना होगा और संबंधित प्रक्रिया को तय समय के अंदर पूरा करना होगा. पहली मेरिट लिस्ट में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को 05 फरवरी से 12 फरवरी के बीच एडमिशन ले लेना है. इसी तरह दूसरी मेरिट लिस्ट के छात्रों को 22 फरवरी से 28 फरवरी तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. जबकि तीसरी मेरिट लिस्ट के अंतर्गत 16 मार्च से एडमिशन शुरू होंगे.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत –
एडमिशन के समय जिन जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी उनमें से मुख्य हैं - बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो, माता-पिता या अभिभावक की पासपोर्ट साइज फोटो, परिवार की तस्वीर, बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट और बच्चे का आधार कार्ड.
यह भी पढ़ें: