Delhi Nursery Admissions 2022: दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए इस सूरत में जारी होगी तीसरी मेरिट लिस्ट, जानें वजह
Delhi Nursery Admissions 2022 Third Merit List: दिल्ली नर्सरी स्कूलों में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट रिलीज का काम लगभग पूरा हो गया है. हालांकि इस कंडीशन में तीसरी मेरिट लिस्ट जारी हो सकती है.
Delhi Nursery School Admissions 2022 Third Merit List May Release: दिल्ली के नर्सरी स्कूलों (Delhi Nursery Admissions 2022) में एडमिशन के लिए दो मेरिट सूची जारी हो चुकी हैं. इन दो सूचियों (Delhi Nursery Admission Merit List) में ही एडमिशन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. ऐसे में संभावना काफी कम है कि नर्सरी स्कूल एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी हो. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरी मेरिट लिस्ट केवल उस सूरत में जारी होगी जब किसी स्कूल में एडमिशन के लिए सीटें खाली बचती हैं. शैक्षिक सत्र 2022-23 में नर्सरी स्कूल में एडमिशन के लिए प्रवेश का काम लगभग पूरा हो चुका है.
भर चुकी हैं सीटें -
दूसरी सूची के तहत नर्सरी, केजी और क्लास वन में छात्रों ने एडमिशन ले लिया है. ज्यादातर स्कूलों में एंट्री लेवल पर सीटें भर चुकी हैं ऐसे में संभावना काफी कम है कि अब तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाए. हालांकि अगर कुछ स्कूलों में अभी भी सीटें खाली बचती हैं तो एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जा सकती है. ऐसी स्थिति में तीसरी मेरिट लिस्ट 15 मार्च 2022 के दिन जारी होगी.
जहां चयनित हुए हों, वहां ले लें एडमिशन –
इस बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि दूसरी मेरिट लिस्ट में जिस अभिभावक के बच्चे का नाम जिस स्कूल की भी मेरिट लिस्ट में आया हो, उसे वहां एडमिशन ले लेना चाहिए. एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्कूलों की 90 प्रतिशत सीटें लगभग भर चुकी हैं. ऐसे में वे तीसरी मेरिट लिस्ट के इंतजार में बैठे रहेंगे और बची सीट भी हाथ से चली जाएगी. नर्सरी स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: