Delhi Nursery Admission Criteria: दिल्ली के करीब 1,741 निजी स्कूलों में नर्सरी के लिए एडमिशन की प्रक्रिया आज गुरुवार (28 नवंबर) से शुरू होगी. दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग (DOE) ने 12 नवंबर को एक सर्कुलर जारी कर कहा था कि 2025-26 सेशन के लिए शहर के निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू होगी.


सर्कुलर में कहा गया कि पंजीकरण फॉर्म जमा करने की आखिरी डेट 20 दिसंबर है और पहली सामान्य प्रवेश सूची 17 जनवरी 2025 को प्रकाशित की जाएगी.  कई स्कूलों द्वारा एडमिशन क्राइटेरिया में स्कूल से बच्चे के घर की दूरी को प्राथमिकता दी गई, जबकि गर्ल, सिंगल गर्ल, भाई-बहन और सिंगल पैरेंट्स लिस्ट के अन्य पॉइन्ट्स में शामिल हैं.


इतने स्कूलों ने नहीं जारी किया क्राइटेरिया 


कुछ स्कूलों ने सिख और ईसाई अल्पसंख्यकों, आर्थिक रूप से वंचित समूहों और दिव्यांग माता-पिता के लिए भी पॉइन्ट्स दिए हैं. शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 1,741 निजी स्कूलों में से केवल 778 ने ही अपने क्राइटेरिया शेयर किए हैं, जबकि 963 ने अभी तक इसका अनुपालन नहीं किया है.


शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को 25 नवंबर तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर क्राइटेरिया अपलोड करने का निर्देश दिया था. गैर-सहायता प्राप्त निजी स्कूलों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह (डीजी) और दिव्यांग बच्चों के लिए अपनी 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का निर्देश दिया गया है. सर्कुलर के मुताबिक, इन श्रेणियों के लिए अलग-अलग प्रवेश लिस्ट जारी की जाएगी. 


क्या है आयु सीमा?
सर्कुलर में 31 मार्च 2025 तक प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु नर्सरी के लिए तीन वर्ष, केजी के लिए चार वर्ष और पहली कक्षा के लिए पांच वर्ष निर्धारित की गई है. इसमें कहा गया है कि ऊपरी आयु सीमा नर्सरी के लिए चार वर्ष से कम, केजी के लिए पांच वर्ष से कम और पहली कक्षा के लिए छह वर्ष से कम है.



ये भी पढ़ें: ट्रेड फेयर से चोरी 5 करोड़ साल पुराने जीवाश्म को दिल्ली पुलिस ने किया बारामद, क्या है गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म?