दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए आज यानी 15 दिसंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पिछले सालों कोविड के कारण ये एडमिशन रुके हुए थे और पैरेंट्स को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार तैयारी पक्की है. अगर आप भी नर्सरी में अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं तो आवेदन प्रक्रिया से लेकर अंतिम तारीख और आयु सीमा तक यहां पढ़ें सब कुछ विस्तार से.
अंतिम तारीख –
सबसे पहले जान लें कि आवेदन की अंतिम तारीख क्या है. डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार नर्सरी, केजी और क्लास वन में एडमिशन लेने की आखिरी तारीख 7 जनवरी 2022 है.
हालांकि स्कूलों को 22 मार्च 2022 के पहले अपने यहां के नर्सरी क्लासेस में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है.
आवेदन शुल्क –
डीओई द्वारा जारी निर्देश के अनुसार पैरेंट्स को आवेदन फॉर्म लेने के लिए 25 रुपए शुल्क देना होगा. स्कूल से प्रॉस्पेक्ट्स लेना कंपलसरी नहीं है. चाहें तो इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देकर प्रॉस्पेक्ट्स लें अथवा रहने दें.
आयु सीमा का विवरण –
ओपेन सीटों में एडमिशन केवल 06 साल तक के बच्चे ले सकते हैं जिनका क्लास के हिसाब से आयु सीमा विवरण इस प्रकार है. नर्सरी क्लास में एडमिशन लेने के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु 3 और अधिकतम 4 साल है. केजी में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम आयु 4 और अधिकतम 5 साल है. इसी तरह क्लास वन में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 5 साल और अधिकतम 6 साल होनी चाहिए.
कब से जारी होगी सूची –
दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कुछ ही समय में वेटिंग लिस्ट जारी होना शुरू हो जाएगी. सेलेक्टेड कैंडिडेट की पहली वेटिंग लिस्ट 4 फरवरी 2022 को रिलीज होगी. इसके बाद सेकंड वेटिंग लिस्ट 21 फरवरी 2022 और तीसरी वेटिंग लिस्ट 15 मार्च 2022 के दिन जारी की जाएगी.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत –
एडमिशन के समय जिन जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी उनमें से मुख्य हैं - बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो, माता-पिता या अभिभावक की पासपोर्ट साइज फोटो, परिवार की तस्वीर, बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट या बच्चे का आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, जाति सर्टिफिकेट (अगर लागू होता है तो), किसी एक पैरेंट का आधार कार्ड आदि.
यह भी पढ़े: