Delhi Nursery Admission: दिल्ली के 1700 से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों में सत्र 2022- 23 के लिए आज से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी . 23 दिसंबर तक अलग-अलग स्कूलों में नर्सरी, केजी और कक्षा एक के लिए फॉर्म मिलेंगे . छह जनवरी को एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले बच्चों की लिस्ट अपलोड की जाएगी. इसके बाद 13 जनवरी को एडमिशन के लिए आवेदन करने वालों छात्रों के पॉइंट्स जारी किए जाएंगे . 20 जनवरी को एडमिशन की पहली लिस्ट जारी की जाएगी. इसके बाद दूसरी और वेटिंग लिस्ट. 31 मार्च 2023 एडमिशन प्रक्रिया का अंतिम दिन होगा .


फॉर्म भरने के बाद एडमिशन के लिए स्कूलों में निकाला जाएगा ड्रा
स्कूलों में दाखिले के लिए फॉर्म भरने के बाद एडमिशन के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा. ड्रॉ का आयोजन अभिभावकों की उपस्थिति में होगा और उसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. इसके बाद स्कूल के वेबसाइट ईमेल और नोटिस बोर्ड के माध्यम से अभिभावकों को सूचित किया जाएगा. ड्रॉ आयोजन से असंतुष्ट रहने पर अभिभावक शिक्षा निदेशालय को इसकी शिकायत कर सकते हैं .


इन कागज़ात की होगी जरूरत



  • अभिभावक का वोटर आईडी कार्ड

  • अभिभावक का आधार कार्ड

  • अभिभावक या बच्चे का निवास प्रमाण पत्र

  • अभिभावक के नाम पर इलेक्ट्रिसिटी बिल/ पानी बिल/ फोन के बिल का पेपर या पासपोर्ट 


प्रॉस्पेक्टस के लगेंगे 25 रुपये
इससे पहले शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को साफ किया था कि वे इस शेड्यूल से अलग नहीं जाएं. प्रॉस्पेक्टस के लिए 25 रुपये ही लिया जाए, इसे खरीदना जरूरी नहीं होगा. सभी प्राइवेट स्कूलों को नर्सरी, केजी और क्लास एक के लिए 25 प्रतिशत सीटें ईडब्ल्यूएस/डीजी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए रिजर्व किए जाएंगे. दिल्ली के लगभग 1700 स्कूलों में 1.25 लाख सीटों पर दाखिला होगा. अनुमान लगाया गया है कि बीते सालों की तुलना में प्रवेश के लिए आवेदन की संख्या अधिक होगी. अभिभावकों को हर प्रकार की जानकारी लेने और सुविधा के लिए हर स्कूलों में हेल्पडेस्क की भी व्यवस्था की जाएगी.


MCD Election 2022 Live: CM केजरीवाल के रोड शो में AAP MLA का मोबाइल चोरी, BJP ने उठाया मंदिरों के पुजारियों का मुद्दा