Delhi Private School Nursery EWS Admission 2022: दिल्ली (Delhi) के प्राइवेट स्कूलों (Delhi Private Schools) में नर्सरी कक्षा में एडमिशन (Delhi Private School Nursery Admission 2022) के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. हालांकि ये सुविधा केवल विशेष कैटेगरी के स्टूडेंट्स को दी गई है. इस व्यवस्था के अंतर्गत दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी क्लास में एडमिशन के लिए ईडब्ल्यूएस श्रेणी, वंचित वर्ग, डीजी कैटेगरी और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) के अभिभावक ही अप्लाई कर सकते हैं. यानी नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख सभी के लिए नहीं आगे बढ़ाई गई है.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
ये एडमिशन प्रक्रिया नर्सरी से लेकर पहली कक्षा यानी क्लास वन तक के लिए खोली गई है. इन क्लासेस की खाली पड़ी सीटों पर फिर से एडमिशन प्रॉसेस शुरू हो रहा है. इन क्लासेस में ऊपर बतायी गई श्रेणियों में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – edudel.nic.in इस वेबसाइट से बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.


कब से कर सकते हैं अप्लाई –
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी से लेकर क्लास वन तक में एडमिशन के लिए ऊपर बतायी गई श्रेणी के कैंडिडेट्स 03 अक्टूबर 2022 से अप्लाई कर सकते हैं. इस तारीख को सुबह 11 बजे से आवेदन शुरू होंगे. वहीं दाखिले को लेकर ऑनलाइन ड्रॉ 14 अक्टूबर 2022 के दिन आयोजित होगा.


शिक्षा निदेशालय ने जारी किया सर्कुलर –
इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की तरफ से परिपत्र जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि इन क्लासेस में करीब 10,329 सीटें खाली हैं. इनमें ईडब्ल्यूएस/डीजी वर्ग की 5881 और सीडब्ल्यूएसएन वर्ग की 4448 सीटें खाली हैं. यहा नहीं अगर किसी को दाखिले के किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो वह निदेशालय द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है.


ये भी पढ़ें:


UP Police Constable Recruitment 2022: यूपी पुलिस में कॉन्सटेबल के 534 पदों पर निकली वैकेंसी, स्पोर्ट्स कोटा के तहत होगी भर्ती 


Haryana HTET 2022: हरियाणा TET परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक भरें फॉर्म 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI