Delhi Nursery School Admission 2024: इस बार नर्सरी दाखिला प्रकिया 23 नवंबर से होगा शुरू, जानें आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि
Delhi Nursery Admission News: शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक नर्सरी, प्री-स्कूल और क्लास वन में दाखिला फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है. पहली सूची 12 जनवरी को जारी की जाएगी.
Delhi News: दिल्ली में निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और कक्षा-1 में सामान्य श्रेणी के छात्रों के दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया (Delhi Nursery School Admission 2024) 23 नवंबर से शुरू होगा. इस बाबत जरूरी अधिसूचना शिक्षा निदेशालय ने जारी कर दी है. विभागीय सूचना में कहा गया है कि दाखिला फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है. दाखिले की पहली सूची अगले साल 12 जनवरी को जारी की जाएगी.
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ईडब्ल्यूएस और वंचित समूह के छात्रों और दिव्यांग बच्चों के लिए निजी स्कूलों में कुल सीटों का 25 प्रतिशत आरक्षित है. उनके लिए अलग से सूची जारी की जाएगी. अधिसूचना के अनुसार प्री-स्कूल (नर्सरी), प्री-प्राइमरी (केजी) और कक्षा-1 में दाखिले के लिए 31 मार्च को न्यूनतम आयु क्रमशः तीन वर्ष, चार वर्ष और पांच वर्ष होनी चाहिए.
आयु सीमा में 30 दिन छूट देने का प्रावधान
शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और कक्षा-1 को प्रवेश स्तर की कक्षाओं के रूप में वर्गीकृत किया गया है और दाखिले के लिए ऊपरी आयु सीमा क्रमशः चार वर्ष से कम, पांच वर्ष से कम और छह वर्ष से कम है. विभागीय अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘इन कक्षाओं के लिए न्यूनतम और ऊपरी आयु सीमा में स्कूल के प्रमुख के स्तर पर दाखिले के लिए आयु सीमा में 30 दिनों तक की छूट दी जा सकती है.’’
इस बार जल्द शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा गया है कि शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए दिल्ली के निजी गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में खुली सीटों के लिए प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और पहली कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया साल 2023 की तुलना में पहले शुरू होगी. पिछले साल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 दिसंबर को शुरू हुई थी. इस बार अभिभावक 23 नवंर से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसी तरह पिछले साल दाखिले के लिए चयनित किए गए बच्चों की पहली सूची 20 जनवरी 2023 को जारी की गई थी, लेकिन इस बार पहली सूची 12 जनवरी 2024 को आएगी. साथ ही प्रतीक्षा सूची भी जारी की जाएगी.