Delhi Nursery Admissions 2021-22: दिल्ली नर्सरी स्कूलों में एडमिशन लेने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई गई, यहां जानें नई तारीखें
Delhi School Admissions 2021-22: कोरोना के कारण दिल्ली नर्सरी स्कूलों में एडमिशन लेने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. दिल्ली एजुकेशन मिनिस्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी.
दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन लेने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. कोरोना के कारण बिगड़े माहौल को देखते हुए दिल्ली एजुकेशन मिनिस्टर ने ये फैसला लिया है. अब दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में अंतिम तिथि के दो हफ्ते बाद तक एडमिशन के लिए आवेदन किया जा सकता है. बता दें दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में आवेदन 15 दिसंबर 2021 से शुरू हुए थे. इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 07 जनवरी 2022 थी जिसे अब दो हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया है.
दरअसल दिल्ली में कोरोना के मामलों में बहुत तेजी आ रही है. रोज केसेस की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में सामान्य जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. पैरेंट्स की सहूलियत को देखते हुए दिल्ली एजुकेशन मिनिस्टर ने ये फैसला लिया है. यहां देखें स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर मनीष सिसोदिया का ट्वीट.
एडमिशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत –
एडमिशन के समय जिन जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी उनमें से मुख्य हैं - बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो, माता-पिता या अभिभावक की पासपोर्ट साइज फोटो, परिवार की तस्वीर, बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट या बच्चे का आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, जाति सर्टिफिकेट (अगर लागू होता है तो), किसी एक पैरेंट का आधार कार्ड आदि.
इस वेबसाइट से लें जानकारी –
दिल्ली नर्सरी स्कूलों में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने से पहले इस विषय में पूरी जानकारी इकट्ठी कर लेना ठीक रहेगा. ऐसा करने के लिए दिल्ली सरकार की ये साइट विजिट कर लें. दिल्ली एजुकेशन डिपार्टमेंट की इस आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – edudel.nic.in
यह भी पढ़ें: