दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है. बीती 07 जनवरी एडमिशन के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख थी. नर्सरी क्लासेस में एडमिशन के लिए आवेदन 15 दिसंबर से शुरू हो गए थे. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने एडमिशन के लिए आवेदन किया है. नर्सरी क्लासेस में एडमिशन लेन की प्रक्रिया काफी लंबी है एडमिशन प्रॉसेस पूरा होने में समय लगता है.
इसी क्रम में आज यानी 28 जनवरी को स्कूल एकेडमिक सेशन 2022-23 में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने वाले कुल छात्रों की सूची जारी करेंगे. किस स्कूल में नर्सरी में प्रवेश के लिए कितने छात्रों के आवेदन आए हैं ये जानने के लिए अभिभावक संबंधित स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ऐसे होंगे दाखिले –
नियमों के अनुसार दिल्ली नर्सरी स्कूलों की 75 प्रतिशत सीटों पर सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एडमिशन दिया जाएगा जबकि बाकी बची 25 प्रतिशत सीटों पर इकोनॉमिकली पुअर कैटेगरी से आने वाले छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा.
वे स्कूल जो ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के स्टूडेंट्स को एडमिशन देने में आना-कानी करते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सकती है.
जरूरी तारीखें –
एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होने के दौरान प्रवेश के लिए कई सूचियां प्रकाशित की जाएंगी. पहली, दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर कैंडिडेट्स को चयनित किया जाएगा. मेरिट लिस्ट की तारीखें इस प्रकार हैं.
पहली मेरिट लिस्ट प्रकाशित होने की तारीख – 04 फरवरी 2022
दूसरी मेरिट लिस्ट प्रकाशित होने की तारीख – 21 फरवरी 2022
तीसरी और अंतिम मेरिट लिस्ट प्रकाशित होने की तारीख – 31 मार्च 2022
यह भी पढ़ें: