(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Nursery Admissions 2022: दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए 15 दिसंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें डिटेल
Delhi School Admissions 2022: दिल्ली में नर्सरी स्कूल में एडमिशन के लिए 15 दिसंबर 2021 से आवेदन आरंभ हो जाएंगे. जानें किस कक्षा के लिए क्या होगी बच्चे की आयु सीमा.
दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए 15 दिसंबर 2021 से एडमिशन फॉर्म मिलना शुरू हो जाएंगे. अगर आप भी अपने बच्चे का दाखिला नर्सरी क्लास में कराना चाहते हैं तो इस तारीख से संबंधित स्कूल से एडमिशन फॉर्म ले सकते हैं. डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार नर्सरी, केजी और क्लास वन में एडमिशन लेने की आखिरी तारीख 7 जनवरी 2022 है. हालांकि इस समय में प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं करनी है प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है. इस तारीख के पहले सभी स्कूलों को अपने यहां के नर्सरी क्लासेस में स्टूडेंट्स की एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है.
आयु सीमा का विवरण –
डायरेक्टरेट ऑफ़ एजुकेशन दिल्ली द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक हर कक्षा में एडमिशन लेने के लिए बच्चे की न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा अलग है. नर्सरी क्लास में एडमिशन लेने के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु 3 साल होनी चाहिए. इसी तरह केजी कक्षा में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम आयु 4 साल और क्लास वन में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 5 साल होनी चाहिए. अगर अधिकतम आयु सीमा की बात करें तो नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की अधिकतम आयु 4 साल केजी में एडमिशन के लिए अधिकतम आयु सीमा 5 साल और क्लास वन में एडमिशन के लिए अधिकतम आयु सीमा 6 वर्ष तय की गई है.
वेटिंग लिस्ट डिटेल –
दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कुछ ही समय में वेटिंग लिस्ट जारी होना शुरू हो जाएगी. सेलेक्टेड कैंडिडेट की पहली वेटिंग लिस्ट 4 फरवरी 2022 को रिलीज होगी. इसके बाद सेकंड वेटिंग लिस्ट 21 फरवरी 2022 और तीसरी वेटिंग लिस्ट 15 मार्च 2022 के दिन जारी की जाएगी.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत –
दिल्ली के नर्सरी स्कूल में एडमिशन लेने के लिए पेरेंट्स संबंधित स्कूल से प्रोस्पेक्ट्स ले सकते हैं हालांकि इसे खरीदना कंपलसरी नहीं है. आवेदन पत्र स्कूलों में हैं जो ₹25 शुल्क देकर खरीदे जा सकते हैं. एडमिशन के समय जिन जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी उनमें से मुख्य हैं - बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो, माता-पिता या अभिभावक की पासपोर्ट साइज फोटो, परिवार की तस्वीर, बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट और बच्चे का आधार कार्ड.
यह भी पढ़ें: