Delhi Nursery School Admissions 2021: दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में इस तारीख से शुरू होंगे एडमिशन, ये है प्रवेश लेने की अंतिम तारीख
दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. इस बाबत स्कूलों को सभी जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं.
दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में जल्द ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यहां के प्राइवेट स्कूलों को इस बाबत सभी जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं. बता दें कि दिल्ली के निजी नर्सरी स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए कांपटीशन काफी तगड़ा होता है. कोरोना महामारी के बाद ये कांपटीशन और बढ़ गया है. ये प्रवेश-प्रक्रिया पहले ही डिले हो चुकी है. इस साल पिछले साल की तुलना में अधिक प्रवेश होने हैं.
दिल्ली सरकार के डायरक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार यहां के सभी प्राइवेट स्कूलों को अपना एडमिशन क्राइटेरिया 14 दिसंबर तर वेबसाइट पर अपलोड कर देना है और 15 दिसंबर 2021 से एडमिशन का प्रॉसेस शुरू कर देना है. इन एडमिशंस के लिए अंतिम तिथि 07 जनवरी 2022 तय की गई है.
कब से जारी होगी प्रतीक्षा-सूची –
दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कुछ ही समय में वेटिंग लिस्ट जारी होना शुरू हो जाएगी. सेलेक्टेड कैंडिडेट की पहली वेटिंग लिस्ट 4 फरवरी 2022 को रिलीज होगी. इसके बाद चयनित कैंडिडेट्स की सेकंड वेटिंग लिस्ट 21 फरवरी 2022 और इसी तरह से तीसरी वेटिंग लिस्ट 15 मार्च 2022 के दिन जारी की जाएगी. अभी तक की योजना के अनुसार नर्सरी स्कूलों में एडमिशन प्रोसेस 31 मार्च 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा.
अलग हो सकता है शेड्यूल -
मोटे तौर पर नर्सरी स्कूलों में एडमिशन का यही शेड्यूल तय किया गया है. हालांकि दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में केजी, क्लास वन और अन्य एंट्री लेवल क्लासेस के लिए शेड्यूल डिफरेंट हो सकता है. अगर एडमिशन गाइडलाइंस की बात करें तो पिछले साल की गाइडलाइंस और इस साल की गाइडलाइंस में खास अंतर नहीं है. नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए अपर एज लिमिट तीन, चार और पांच साल रखी गई है जिसकी गिनती 31 मार्च 2022 से की जाएगी.
यह भी पढ़ें: