Delhi News: दिल्ली के दक्षिणी इलाके के फतेहपुर बेरी से कांग्रेस की न्याय यात्रा का आगाज हुआ, जो छतरपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुज़री. कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव भी इस मौके पर मौजूद थे. उन्होंने कहा पिछले 11 सालों से बदहाली का दंश झेल रही दिल्ली की जनता को न्याय दिलाने के लिए निकाली जाने वाली "दिल्ली न्याय यात्रा" की लड़ाई मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं है.


उन्होंने कहा, मुफ्त की रेवड़ी के नाम पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों को गंदा पानी, महंगी बिजली, महंगाई, बेरोजगारी, पेंशन, स्वास्थ्य बदहाली के दलदल में झोंक दिया है. दिल्ली की जनता पूरी तरह से त्रस्त है, जिसके लिए अरविंद केजरीवाल सहित बीजेपी जिम्मेदार है. उन्होंने कहा, 11 साल पहले जब कांग्रेस दिल्ली की सत्ता से बाहर हुई थी. तब केंद्र में बीजेपी और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने राजधानी को चार कदम आगे बढ़ाने की जगह चार कदम पीछे ढकेल दिया है. 


देवेंद्र  यादव ने कहा, बीजेपी और आम आदमी पार्टी की निष्क्रियता के कारण राजधानी की कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है. खुलेआम दिल्ली पुलिस जवान की हत्या होना बहुत बड़ी बात है. महिलाओं के साथ उत्पीड़न, अत्याचार, रेप, गोलीबारी, डकैती, झपटमारी दिल्ली में आम बात हो चुकी है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों विकास, सामाजिक सुरक्षा, गरीब लोगों को पेंशन और उनके दुख पीड़ा की बात नहीं करती है. 


देवेंद्र यादव ने AAP-BJP पर बोला हमला
रेवड़ी की बात करने वाले लोगों की सच्चाई का लोगों को पता चलना चाहिए. बीजेपी और आम आदमी पार्टी लोगों के बीच दिखना बंद हो गए हैं, जबकि 'दिल्ली न्याय यात्रा' को अच्छा जनसमर्थन मिल रहा है. लोग कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं से खुलकर बात कर रहे हैं. देवेंद्र  यादव ने कहा, व्यापारी वर्ग हो, रेहड़ी पटरी वाला हो, सड़क पर रोजी-रोटी कमाने वाला हो आज हर वर्ग परेशान है.


हम यात्रा के दौरान हर वर्ग के मन को छूने की कोशिश कर रहे है, बात करने पर हर आदमी का दर्द छलक रहा है, लोग बदलाव चाहते है. हम दिल्लीवालों के दर्द को महसूस करके उनकी समस्याओं का उखाड़ फेंकेंगे. लोग टूटी सड़कों, वाहनों के धुंए, पराली जलाने के कारण गंभीर प्रदूषण से परेशान है. स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर मोहल्ला क्लीनिक खोलकर सरकार वाहवाही बटोर रही है, जबकि अस्पतालों में डॉक्टर, दवाई और टेस्ट सहित जनता को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. 


उन्होंने कहा, छतरपुर और देवली में निकाली गई " दिल्ली न्याय यात्रा" में मिले जनसमर्थन ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस 2025 बदलाव करके एक बार फिर दिल्ली के लोगों की सेवा करेगी. इस दौरान देवेंद्र यादव ने सड़क पर पकौड़े की दुकान चलाने वाले के साथ काम करके लोगों को संदेश दिया कि हम दिल्ली के हर सड़क पर रोजगार कमाने वाले, रेहड़ी पटरीवाले, हर गरीब के साथ  हम खड़े हैं.



यह भी पढ़ें: मां ने अपनी 5 साल की बच्ची को गला दबाकर मार डाला, पुलिस पूछताछ में कबूला जुर्म