द्वारका में एक व्यक्ति द्वारा एक महिला की अश्लील तस्वीरें फेक प्रोफाइल बनाकर अपलोड करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल सोशल मीडिया पर मैसेज को इग्नोर करने पर 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक महिला की अश्लील डिटेल्स और तस्वीरों के साथ नकली सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाई, साथ ही महिला को अश्लील मैसेज भेजे. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उसने महिला को अश्लील मैसेज और तस्वीरें भेजीं थी. शिकायत के बाद द्वारका पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी की पहचान प्लास्टिक के सामान बेचने वाले विक्रेता महावीर सिंह के रूप में की है. आरोपी ने बताया कि उसका भाई पहले उसी बिल्डिंग में रहता था जहां महिला सालों पहले रहती थी.
बता दें कि अश्लील डिटेल्स और तस्वीरों के साथ फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी. शिकायत में कहा गया है कि महिला को अश्लील तस्वीरें और संदेश भी भेजे थे. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी का पता लगाया गया और उसे महावीर एन्क्लेव से पकड़ा गया.
आरोपी का भाई उसी इमारत की पहली मंजिल पर रहता था जहां शिकायतकर्ता 8-9 साल पहले किराए पर रहती थी और वह उसे तब से जानता था. पुलिस उपायुक्त (द्वारका) हर्षवर्धन ने कहा कि आरोपी ने महसोशल मीडिया पर उसके संदेशों का जवाब नहीं देने के बाद उसकी तस्वीरों का उपयोग करके पुलिस ने कहा कि अपराध में इस्तेमाल किए गए दो स्मार्टफोन और सिम कार्ड जब्त किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें:
दिल्ली हाईकोर्ट से सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को बड़ी राहत, मिली जमानत
यौवन आयु पा चुकी लड़की बिना परिजनों की मर्जी के कर सकती है शादी- दिल्ली HC की टिप्पणी