Delhi News: दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे लोगों को काफी परेशानियों को सामने करना पर रहा है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सोमवार को बैठक की. इसके बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने बताया कि दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन (Odd-Even) योजना लागू की जाएगी. इस योजना की अवधि बढ़ाने पर फैसला 20 नवंबर के बाद लिया जाएगा. ऑड-ईवन योजना से छूट समेत इसका विवरण परिवहन विभाग के साथ विचार-विमर्श कर तय किया जाएगा.
गौरतलब है कि साल 2016 में पहली बार लागू की गई इस योजना के तहत ऑड-ईवन पंजीकरण संख्या वाली कारों को वैकल्पिक दिनों (एक दिन छोड़कर एक दिन) पर चलाने की अनुमति दी जाती है. अगले सप्ताह जब इसे लागू किया जाएगा तो यह चौथी बार होगा, जब दिल्ली सरकार वाहनों से होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए यह योजना लागू करेगी.
कब-कब लागू हुआ ऑड-ईवन?
इससे पहले 2019 में 4-15 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू हुआ था. उससे पहले भी एक जनवरी से 15 जनवरी 2016 तक दिल्ली में इस फॉर्मूले का इस्तेमाल हुआ. इसके बाद 15 से 30 अप्रैल के बीच भी दिल्ली में ऑड-ईवन लगाया गया था.
किस दिन कौन से नंबर की गाड़ी चलेगी?
13, 15, 17 और 19 नवंबर को ऑड नंबर की गाड़ियां चलेंगी. इसका मतलब है कि जिन गाड़ियों के नंबर में आखिरी अंक 1,3,5,7 और 9 है, वह इन तारीखों को सड़क पर उतरने की अनुमति होगी. वहीं 14, 16,18, 20 नवंबर को ईवन नंबर की गाड़ियां चलेंगी. इसका मतलब की जिन गाड़ियों के नंबर के आखिरी अंक 0,2,4,6 और 8 है, वे गाड़ियां 14,16,18 और 20 सड़कों पर उतर सकेंगी.
दिल्ली में छाई रही जहरीली धुंध
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह प्रदूषण का स्तर सरकार की ओर से तय सुरक्षित स्तर से सात से आठ गुना अधिक दर्ज किया गया और लगातार सातवें दिन दिल्ली के वातावरण में जहरीली धुंध छाई रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आगामी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदूषकों को तितर-बितर करने के लिए अनुकूल परिस्थितियां मंगलवार रात से बनने की संभावना है. इसके कारण उत्तर पश्चिम भारत में बेमौसम बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्ली में ऑड-ईवन को BJP ने बताया 'नौटंकी', कहा- 'लोगों को सजा दे रही केजरीवाल सरकार'