उत्तरी दिल्ली नगर निगम को मिला 'खुले में शौच मुक्त' होने का प्रमाणपत्र
Delhi ODF: उन्होंने बताया कि देशभर में चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 (Swachh Bharat Mission Urban 2.0) के तहत निरीक्षण 14 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच किया गया था.
Delhi ODF: उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) को आवास और शहरी मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs) की ओर से खुले में शौच मुक्त होने का ओडीएफ प्लस (ODF+) प्रमाण पत्र दिया गया है. यानी अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम खुले में शौच मुक्त हो गई है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने थर्ड पार्टी के जरिए एक निरीक्षण कराया. निरीक्षण के दौरान टीम को निगम के क्षेत्राधिकार में मानव मल खुले में होने का कोई भी सबूत नहीं मिला, जिसके बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम को ओडीएफ प्लस का प्रमाण पत्र दिया गया है.
स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के तहत निरीक्षण
उन्होंने बताया कि देशभर में चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 (Swachh Bharat Mission Urban 2.0) के तहत निरीक्षण 14 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच किया गया था. इस दौरान उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सामुदायिक शौचालय, सार्वजनिक शौचालय, झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र, आवासीय कॉलोनी, बाजारों समेत 44 जगहों पर निरीक्षण का काम किया गया, जहां किसी भी तरीके से खुले में शौच जाने के सबूत नहीं मिले. आयुक्त संजय गोयल ने सफलता को उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सभी अधिकारियों का सामूहिक प्रयास बताया है.
NDMC ने प्राप्त किया ODF प्लस का प्रमाण पत्र
उन्होंने ओडीएफ+ टैग प्राप्त करने के लिए दिन-रात काम किया. उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम में जनसंख्या काफी ज्यादा होने के कारण काम काफी चुनौतीपूर्ण था, हमने ना केवल शौचालयों की सफाई और गुणवत्ता बनाए रखी है, बल्कि लोगों की मानसिकता भी बदली है. हमने आरडब्ल्यूए, बाजार संघों और अन्य प्रतिनिधियों के साथ बैठकें की. अधिकारियों के लिए भी कार्यशालाओं का आयोजन किया गया और सभी के प्रयास के बाद निगम को प्रमाण पत्र मिला है. उन्होंने कहा कि यह ओडीएफ+ प्रमाणपत्र अधिकारियों को पिछले साल के मुकाबले स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की रैंकिंग (Swachh Survekshan Ranking List 2022) में सुधार करने के लिए भी प्रेरित करेगा.
UP Election 2022: गाजियाबाद में मायावती की रैली, BJP-SP पर जमकर बरसीं, जानें क्या कुछ कहा?
हार्ट सर्जरी के बाद Sunil Grover हुए अस्पताल से डिस्चार्ज, जानिए डॉक्टरों ने क्या कुछ कहा