Delhi News: दिल्ली सरकार ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसमें अधिकारियों को एक दिन सार्वजनिक बसों में सफर करनी होगी. आदेश के मुताबिक डीटीसी के ए और बी क्लास के अधिकारियों को हफ्ते में कम से कम एक दिन सार्वजनिक बसों में सफर करना अनिवार्य होगा. दिल्ली के परिवहन विभाग की तरफ से बुधवार को जारी किए गए परिपत्र में कहा गया है कि सफर करने के दौरान अधिकारियों को अपना फीडबैक भी देना है.


दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि हम सार्वजनिक परिवहन सिस्टम ज्यादा से ज्यादा सुधार करना चाहते हैं, ताकि दिल्लीवासियों को आरामदायक और सुगम सफर का लाभ मिल सके. इसके लिए हमारे अधिकारी विश्व स्तरीय सार्वजनिक परिवहन बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए बहुत उत्साहित और प्रतिबद्ध हैं. इसमें दिल्ली की जनता की भागीदारी भी बहुत अहम है. 


'अधिकारियों को दें सुझाव'
कैलाश गहलोत ने आगे कहा, "परिवहन और डीटीसी के अधिकारी अक्सर हमारी सार्वजनिक बसों में यात्रा करते हैं, हम अपनी सेवाओं में सुधार के लिए एक नियमित प्रतिक्रिया स्थापित करने में सक्षम होंगे. मैं अपने दिल्ली के नागरिकों से अपील करता हूं कि वे सार्वजनिक बसों में सफर के दौरान हमारे अधिकारियों से मिलें और उन्हें बताएं कि वे सार्वजनिक परिवहन सिस्टम में क्या बदलाव देखना चाहते हैं. हम आपके सुझावों और मुद्दों का संज्ञान लेकर उसमें बदलाव करेंगे."


 




अधिकारियों को देना होगा फीडबैक
सार्वजनिक बसों में सफर करने वाले ग्रुप ए और बी के अधिकारियों को बसों में सेवा की गुणवत्ता संबंधी विभिन्न मानकों पर एक प्रोफार्मा भर कर यह फीडबैक देना है. इस पहल के माध्यम से, दिल्ली सरकार का उद्देश्य यह संदेश देना है कि स्थायी सार्वजनिक परिवहन में बदलाव कर दिल्ली के नागरिकों के स्वास्थ्य और पर्यावरण की बेहतरी के लिए जीवन शैली में बदलाव है.


ये भी पढ़ें


Delhi Driving Test: दिन में ड्यूटी करने वाले दिल्ली के लोग अब रात में भी दे सकेंगे ड्राइविंग टेस्ट, ये होगी टाइमिंग


Delhi News: दिल्ली हाई कोर्ट का केजरीवाल सरकार को फरमान, प्राइवेट अस्पताल की नर्सों का वेतन सरकारी के बराबर करें लागू