Delhi Crime News: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है. दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है. कड़ी चौकसी के बीच बदमाशों ने सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया. लूटपाट के बाद बुजुर्ग की हत्या से पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गये हैं. जैतपुर में लूटपाट का विरोध करने पर बुजुर्ग की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गयी. बदमाश लूटपाट के इरादे से घर में घुसे थे. घर में मौजूद दयाराम ने लूटपाट का विरोध किया.


बदमाशों ने चाकू से हमला कर दयाराम की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश ज्वेलरी लेकर फरार हो गये. मृतक की पहचान 64 वर्षीय दयाराम के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये. बदमाशों का सुराग लगाने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाले में जुटी है. वारदात में शामिल बदमाशों की संख्या और लूट की संपत्ति का पता नहीं चल सका है.




हाई अलर्ट के बीच घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या


दयाराम यादव परिवार के साथ मीठापुर कॉलोनी में रह रहे थे. मृतक के बेटे सुनील यादव ने बताया कि बदमाश छत से घर में घुसे थे. छत का गेट काटकर बदमाश नीचे आए और लूटपाट की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया. पिता ने लूटपाट का विरोध किया. बदमाश पिता पर चाकू से हमला कर फरार हो गए. 


लूट और हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए ऑपरेशन सेल की टीम को भी लगाया गया है. पुलिस पीड़ित परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है. डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव की तरफ से आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. दयाराम की मौत से परिजनों में शोक की लहर है. बुजुर्ग दयाराम परिवार के साथ रह रहे थे.  


ये भी पढ़ें: दिल्ली के मॉडल टाउन एरिया में ढही बिल्डिंग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, NDRF बचाव कार्य में जुटी