Delhi Coaching Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार रात राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में 2 लड़कियां और 1 लड़का शामिल है. जिनकी अब पहचान हो चुकी है. मृतक छात्रा श्रेया यादव यूपी के अंबेडकर नगर जिले की रहने वाली थी. वहीं तान्या सोनी तेलंगाना की रहने वाली थी. मृतक छात्र की पहचान केरल के एर्नाकुलम निवासी नवीन दल्विन के रुप में हुई है. 


मृतक छात्रा श्रेया यादव के रिश्तेदार ने कोचिंग इंस्टीट्यूट के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए. 


मामले पर क्या बोले AAP विधायक? 
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर घटना पर AAP विधायक दुर्गेश पाठक का कहना है कि पानी अब निकल गया है. बच्चे बेसमेंट में क्यों पढ़ रहे थे? यह पूरी तरह से आपराधिक गतिविधि है, जो भी जिम्मेदार अधिकारी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. दिल्ली की जल निकासी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और इसका कारण यह है कि बीजेपी 15 साल से सत्ता में थी, हम पिछले 1 साल से यहां हैं और नालों पर काम कर रहे हैं, मैं चाहता हूं कि इसकी जांच हो और जो भी जिम्मेदार हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.


वहीं हादसे पर दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कल बहुत ही दुखद घटना हुई. जैसी ही घटना की जानकारी मिली मैं तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं.वहां पर NDRF की टीम बचाव अभियान कर रही थी. दुख की बात है कि इस घटना में 3 बच्चों की मौत हो गई. मैंने कमिश्नर MCD को एक पत्र लिखा है जिसमें वो संस्थान जो MCD के क्षेत्राधिकार में आते हैं और वहां पर कानून के विरोध बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चल रहे हैं उस पर सख्त कार्रवाई की बात कहीं है. अगर इस मामले MCD अधिकार शामिल मिलते हैं तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हो, अगर ऐसे गैर कानूनी तरीके से कोचिंग सेंटर चल रहे हैं तो उस पर कार्रवाई होगी और अधिकारी पर भी कार्रवाई होगी. ऐसे समय में हमें आरोप-प्रत्यारोप नहीं करना चाहिए बल्कि कार्रवाई करनी चाहिए.


यह भी पढ़ें: 'जब छात्रों के मृत होने की खबरें आने लगी तो...', कोचिंग सेंटर में जान गंवाने वाली श्रेया यादव के परिजन ने क्या बताया?