Delhi Omicron Cases: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में ओमिक्रॉन के दो और मामले सामने आए हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब दिल्ली में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. फिलाहल इन 24 मरीजों में से 12 को छुट्टी दे दी गई है और 12 का इलाज चल रहा है.
वहीं दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले ने चिंता बढ़ा दी है. यही कारण है कि दिल्ली सरकार ने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए एलएनजेपी और आईएलबीएस अस्पताल में दो लैंब बनाई हैं, जिसमें हर दिन 400-400 सैम्पल की टेस्टिंग हो सकेगी. गौरतलब है कि फिलहाल उन्हीं लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब को भेजे जा रहे हैं, जो कि लोग ओमिक्रॉन से प्रभावित देशों से दिल्ली आ रहे हैं और कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. देश के 11 राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन के 155 मामले सामने आ चुके हैं. सबसे अधिक महाराष्ट्र से 54 मामले सामने आए हैं.
कोरोना वायरस के मामले भी बढ़े
यही नहीं इससे पहले दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले भी बढ़े हैं. दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार को 107 केस सामने आए. इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले 25 जून को 115 आए थे. वहीं एक मरीज की मौत भी हुई है और अब मरने वालों की संख्या 25,101 हो गई है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 540 है. जबकि रिकवरी दर 98.22 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 50 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. दूसरी तरफ दिल्ली में कोरोना केस की कुल संख्या 14,42,197 हो गई है.
ये भी पढ़ें-
Omicron से दुनिया में दहशत, America के बड़े डॉक्टर Anthony Fauci ने इस वेरिएंट को लेकर दी ये चेतावनी